न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अब राजस्थान विधानसभा से पेंशन पाने की आवेदन किया हैं. 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट से विधायक चुने जाने वाले धनखड़ अब इस अधिकार का लाभ उठाने के पात्र हैं.
मासिक 42 हजार रुपये तक पेंशन मिलने की संभावना
74 वर्षीय जगदीप धनखड़ को नियमों के अनुसार लगभग 42 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलने की संभावना हैं. राजस्थान में नेताओं के लिए दोहरी और तिहरी पेंशन का प्रावधान है, जिससे यदि कोई व्यक्ति सांसद और विधायक दोनों रहा हो तो दोनों पदों की पेंशन प्राप्त कर सकता हैं.यही वजह है कि कई पूर्व नेता एक साथ अलग-अलग पदों की पेंशन का लाभ उठाते हैं. सभा सचिव वासुदेव देवनानी ने बताया कि धनखड़ का पेंशन आवेदन विधानसभा को प्राप्त हो चुका है और इसकी प्रक्रिया अभी जारी हैं.
स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा, राजनीति में छाया हलचल
कुछ समय पहले ही जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दिया था. 21 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी. उनके इस्तीफे ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया था, क्योंकि उनका कार्यकाल अभी अधूरा था.