अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गिरिडीह के पूर्व लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने मंगलवार को धनबाद मंडल के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) कमल किशोर सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने धनबाद-नाशिक एक्सप्रेस के फुसरो स्टेशन पर ठहराव एवं हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के भंडारीदह स्टेशन पर पुनः ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
पूर्व सांसद पांडेय ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान भंडारीदह स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया था, जिसे पुनः बहाल किया जाना चाहिए. साथ ही, धनबाद से नाशिक जाने वाली ट्रेन का फुसरो स्टेशन पर ठहराव जरूरी है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके. डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.