न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव के तिथियों का ऐलान होना बाकी है इससे पहले बीजेपी की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कोलकात्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय आज बीजेपी में शामिल हो गए है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने के दो दिनों बाद ही बीजेपी का दामन थाम लिया है.
हमारा उद्देश्य भ्रष्ट TMC शासन को पश्चिम बंगाल से बाहर करना- गंगोपाध्याय
बीजेपी का दामन थामने के बाद कोलकात्ता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस ने कहा कि आज मैं एक नए क्षेत्र में अपना कदम रख रहा हूं बीजेपी पार्टी में शामिल होकर मैं काफी खुश हूं बीजेपी के सिपाही के रुप में मैं अपना काम करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल से भ्रष्ट तृणमूल कांग्रेस (TMC) शासन को बाहर करना हमारा उद्देश्य है. अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा कि बीजेपी में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह जैसे नेता है जबकि पश्चिम बंगाल में सुवेंदु अधिकारी और सुकांत दा है मैं भी बीजेपी के अनुशासित सिपाही के तौर पर काम करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करने के लिए मैं तत्पर प्रतिबद्ध हूं.
साल्ट लेक स्थित BJP कार्यालय में भव्य तरीके से किया गया स्वागत
साल्ट लेक स्थित बीजेपी कार्यालय में पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें बीजेपी पार्टी का झंडा सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मैं नरेंद्र मोदी के परिवार में पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का हमारी पार्टी में स्वागत करता हूं. मेरा मानना है कि जिस तरह से पूर्व जस्टिस ने वंचित, शोषित पीड़ितों के लिए काम किया है. बीजेपी के नेतृत्व में वे उसी दिशा में आगे बढ़ेंगे. वहीं, मौके पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य की राजनीति को अभिजीत गंगोपाध्याय के जैसे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति की आवश्यकता है.
इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद ही की थी BJP में शामिल होने की घोषणा
कोलकात्ता हाईकोर्ट से अपने न्यायाधीश की पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने बीजेपी पार्टी में शामिल होने की घोषणा भी कर दी थी. उन्होंने कोलकात्ता के मित्र इंस्टीट्यूशन (मेन) से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की थी इसके बाद उन्होंने कोलकात्ता विश्वविद्यालय के हाजरा लॉ कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की. वे अमित्र चंद्र बंगाली थिएटर से भी जुड़े थे.