Monday, Jul 14 2025 | Time 01:59 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


मुहर्रम विशेष : शाह अस्त हुसैन, बादशाह अस्त हुसैन

मुहर्रम विशेष : शाह अस्त हुसैन, बादशाह अस्त हुसैन
शाह अस्त हुसैन, बादशाह अस्त हुसैन (हुसैन शासक हैं, हुसैन सम्राट भी), दीन अस्त हुसैन, दीन पनाह अस्त हुसैन (हुसैन दीन भी हैं और उसे बचाने वाले भी), सर दाद दाद दस्त दर दस्ते यजीद (हुसैन ने अपना सर भले दे दिया, पर अपना हाथ यजीद को नहीं दिया). देश-दुनिया के मशहूर सूफी-संत गरीबनवाज ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती अजमेरी की उक्त पंक्तियां कर्बला के वाक्ये और नवासए रसूल इमाम हुसैन (रजि.) की इस्लाम में क्या हैसियत है यह बताने के लिए काफी है. यही वजह है कि कहा जाता है “कत्ले हुसैन असल में मर्गे यजीद है, इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद”...

 

इस्लाम में मुहर्रम महीने की खास अहमियत है. इसी महीने में दस मुहर्रम (10 मुर्हरम को यौमे-ए-आशूरा भी कहा जाता है) को इमाम हुसैन और उनके समर्थकों ने मैदान-ए-कर्बला में एक यादगार जंग लड़े, शहीद हुए. दुनिया भर के मुसलमान अपने-अपने अंदाज में इस वाक्या को याद करते हैं और इमाम हुसैन को अपना हदिया अकीदत पेश करते हैं. यह जंग हक और जालिम के बीच थी.

 

कर्बला-इमामबाड़ा में नियाज-फातिहा करा रहे लोग

इस्लामिक कैलेंडर के साल का पहला महीना मुहर्रम की दसवीं तारीख पर लोग सुबह से ही नियाज-फातिहा में जुटे हैं. वैश्विक कोरोना महामारी के कारण रांची समेत राज्यभर में 20 अगस्त को मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जा रहा है. न ही रांची के कर्बला चौक स्थित कर्बला में भव्य मेला का आयोजन हुआ. मगर कर्बला के आसपास दुकानें सजी हुई हैं. नारियल, शिरनी और खिलौनों की दुकान पर लोग बच्चों को लेकर पहुंच रहे हैं. खरीदारी जारी है, कर्बला में लोग नियाज-फातिहा करा रहे हैं. इसके अलावा अपने-अपने मोहल्लों के इमामबाड़ों में नियाज-फातिहा करा रहे हैं.

 

मुहल्लों में लंगरखानी- शर्बत बांटे जा रहे

मुहर्रम को लेकर विभिन्न चौक चौराहों और मोहल्लों में लंगर खानी का आयोजन किया गया. इस संबंध में एदार-ए-शरिया के नाजिम-ए-आला ने अपील की है कि चौक-चौराहों और मोहल्लों में सबिल (आने-जाने वाले लोगों के लिए पानी-शरबत की व्यवस्था) करें. नवासए रसूल इमाम हुसैन (रजि.) और कर्बला के तमाम शहीदों की याद में जहां तक हो सके गरीबों की मदद करें, उन्हें खाना खिलाएं.

 

अधिकतर लोग रोजा रखे

मुहर्रम की नौंवी-दसवीं तारीख को विशेष कर रोजा भी रखा जाता है. यह अनिवार्य नहीं. मगर अधिकतर घरों में इन दो दिनों रोजा रखने वाले रोजेदार मौजूद हैं. रमजान की तरह ही सूरज ढलने के बाद इफ्तार करेंगे. इसको लेकर इफ्तार की व्यवस्था भी लगभग सभी घरों में की जा रही है.

 

5-10 लोग ही मुहर्रम का निशान-फूल कर्बला में करेंगे दफन

शिया समुदाय की ओर से दसवीं मुहर्रम को निकाला जाने वाला मातमी जुलूस का इस बार आयोजन नहीं होगा. कोविड के कारण लगातार दूसरे साल मातमी जुलूस नहीं निकाला जा रहा है. वहीं, मस्जिद ए जाफरिया में होने वाला मजलिस भी इस बार भी ऑनलाइन किया गया. इस संबंध में मस्जिद ए जाफरिया के इमाम व खतीब मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने बताया कि कोविड को देखते हुए सिर्फ 5-10 लोग मुहर्रम का निशान और फूल लेजाकर कर्बला में दफन करेंगे.
अधिक खबरें
झारखंड का सबसे खतरनाक यह गांव, जहां साल भर में 500 से ज़्यादा बार होता हैं वज्रपात
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 3:42 PM

ऐसा गांव है, जिसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. राजधानी रांची के 50 किलोमीटर दूरी पर यह अनोखा गांव बसा है. दरअसल, इस गांव का नाम वज्रमरा हैं, जहां हर साल सैकड़ों बार आसमान से बिजली गिरती हैं. और यह गांव झारखंड के सबसे खतरनाक प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों में शुमार है, जो रांची से कुछ ही किलोमीटर दूर पर नामकुम प्रखंड में मौजूद हैं.

और..चीत्कार से दहल उठा था पटना का गर्दनीबाग, दमकल की बौछार के बीच खुद मलबा हटाते रहे एमएस भाटिया
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 7:07 PM

तारीख - 17 जुलाई 2000. वक्त - सुबह के नौ बजकर 20 मिनट. दिन - सोमवार. स्थान पटना का गर्दनीबाग का इलाका. आम दिनों की तरह इलाके में चहल पहल थी. कोई स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था तो किसी को दफ्तर जाने की जल्दबाजी थी. कुछ लोग अलसा रहे थे चुकि रविवार के बाद सोमवार आया था. और फिर अचानक जो कुछ हुआ उसने पूरे पटना में चीत्कार और कोहराम मचा दिया.

Maiya Samman Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख से लभुकों को मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 5:17 PM

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक अच्छी खबर है. अप्रैल माह की राशि अब लाभुकों के आधार लिंक बैंक खातों में भेजी जा रही है. इस बार पलामू जिले के 3,49,080 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. पहले योजना की राशि लाभुकों द्वारा दिए गए सामान्य बैंक खातों में भेजी जाती थी.

Jharkhand 10th Result 2025: ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले की बेटी बनी रांची की टॉपर, हासिल किए 97.40%, बनना चाहती है IAS
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:15 PM

राजधानी रांची के मेन रोड पर ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले अब्दुल रहमान आंखों में आंसू और चेहरे पर सफलता की खुशी लिए कहते हैं कि 'मुस्कुराहट मेरे होठों पर उभर आती है, जब मेरी बेटी स्कूल से घर आती है...'. बता दें कि, अब्दुल रहमान की बेटी तहरीन फातमा ने अपने पिता के सालों के अथक मेहनत का मान रखा और अपने परिजनों का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया. उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक तंगी की जंजीरों को तोड़ते हुए सफलता की ऐसी कहानी लिखी है, जिसकी चर्चा न सिर्फ राजधानी रांची बल्कि, पूरे राज्य में हो रही है.

बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं की तो शून्य घोषित होगा प्रॉपर्टी का ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 4:39 PM

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बुजुर्गों को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के अनुसार जो बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता से प्रॉपर्टी अपने नाम कराने या फिर उनसे गिफ्ट हासिल करने के बाद उन्‍हें अपने हाल पर छोड़ देते हैं, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है और अब ऐसी संतान की खैर नहीं है. जो बच्चे अपने माता-पिता से संपत्ति या फिर गिफ्ट लेने के बाद उन्‍हें ठुकरा देते हैं, तो उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी. शीर्ष अदालत के इस फैसले के अनुसार ऐसे बच्‍चों को प्रॉपर्टी या गिफ्ट या फिर दोनों लौटाने होंगे.