न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्कः- हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को मार कर उसका शव जलाने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया है.
गणपेरी गांव के सुरक्षा गार्ड ने अपनी 26 साल की पत्नी गुलशन की हत्या कर दी औऱ सबसे दिलचस्प बात है कि पत्नी की हत्या करने के बाद उसका शव को भी जला दी और पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दिया था पुलिस ने बताया कि राम पर बीएनएस की धारा 103 और 238 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है और आज अदालत में पेश किए जाने की बात की जा रही है.
गुलशन से संपर्क के लिए उसका परिवार वाला बुधवार को वहां पहुंचा तो राम के पड़ोसी ने आंगन में संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी, गुलशन का भाई का कहना है कि तोता राम का व्यवहार संदिग्ध था उन्ही के आंगन में एक गड्ढ़ा खोदा हुआ मिला, उसी मे एक आधा जला हुआ शरीर भी थी.
जिसके बाद गुलशन के परिवार ने पुलिस को सूचना दी फिर शव को कब्जे में लिया गया. अराध स्थल में फॉरेंसिक लैब के लिए नमूना भेज दिया गया है. और शव को पोस्टमार्टम के लिए भी इस्तेमाल किया गया. बता दें कि दंपति की शादी 2020 में हुई थी और उनके तीन साल का बेटा भी था. परिवार वालों ने शिकाय़त दर्ज किया है कि दहेज के मुद्दे को लेकर को प्रताड़ित किया जाता था.