झारखंड » गुमलाPosted at: मई 24, 2025 मंईयां सम्मान योजना की 7500 की अवैध निकासी के खिलाफ थाना में हुई प्राथमिक की दर्ज
नंदकिशोर गुप्ता/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: डुमरी थाना क्षेत्र के अकासी निवासी पुसनी बैंग 50 वर्षीय का मईया सम्मान योजना का 7500 रु का अवैध निकासी का थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. थाना को दिए गए आवेदन में पुसनी बैंग ने कहा है की पैसा का आवश्यकता पड़ने पर 23.5.2025 को पैसा निकालने csc केंद्र गई, तो पता चला कि मेरे खाता फ़िनो बैंक के खाता संख्या 20287868393 में आया सारा पैसा की निकासी किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कर लिया गया है. मैं आज से करीब दो वर्ष पूर्व मेरे घर में एक व्यक्ति डुमरी निवासी भरत साय मेरा आधार कार्ड अंगूठा लगाकर मेरे बिना सहमति के वृद्धा पेंशन बनाने के नाम पर फिनो बैंक का खाता खुलवाकर पासबुक और एटीम अपने पास रख लिया. उसी खाता में मेरा मंईयां सम्मान योजना का पैसा निकाल लिया गया. जिसको लेकर महिला ने थाना में उचित कानूनी करवाई की मांग की है.