झारखंडPosted at: मार्च 02, 2025 फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे फिल्म डायरेक्टर राकेश रौशन, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मशहूर फिल्म डायरेक्टर राकेश रौशन फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए सेवा विमान से मुंबई से रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंडी संस्कृति व संगीतों के साथ उनका स्वागत किया गया. इसके अलावा सिंगर रितिका श्रीवास्तव और प्रीतम के रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. दरअसल, झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफा) के छठे सीजन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड कलाकार रांची पहुंच रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश रोशन कृष 4 की शूटिंग का लोकेशन झारखंड में तलासेंगे.