न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची स्थित मोरहाबादी जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम (मरांग गोमके स्टेडियम) में हो रहे एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स 2024 का फाइनल मैच आज है. आज, जर्मनी की टीम रांची में एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स के फाइनल में अमेरिका से मुकाबला करेगी. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जर्मनी और अमेरिका के बीच रोमांचक महामुकाबला खेला जाएगा.
बता दें, गरूवार को भारत और जर्मनी के बीच FIH महिला ओलिंपिक क्वालीफायर में एक अहम सेमीफाइनल मैच खेला गया. सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम को जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की हार के साथ ही भारत के लिए ओलंपिक में क्वालीफाई करने की राहें और भी मुश्किल हो गई है.
वहीं, आज टीम इंडिया के पास एक पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करने का आखिरी मौका है. अगर वह तीसरे स्थान के प्लेऑफ में जापान को हरा देती है. जपान के साथ उनका यह अहम मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच इसी स्टेडियम में खेला जाना है.
आज के मैच मैच समय
19 जनवरी, शुक्रवार तीसरा स्थान का प्लेऑफ शाम 4:30 बजे
19 जनवरी, शुक्रवार फाइनल शाम 7:30 बजे