न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर भारी मात्रा में प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली की तरफ बढ़ रहे थे, इस दौरान उन सभी पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
शंभू सीमा पर हुए बवाल के बाद अब एहतियातन सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के लिए पुलिस ड्रोन की सहायता ले रही है.
पंजाब-हरियाणा सहित उन सभी स्थानों को सील कर दिया गया है, जहां से किसान दिल्ली में दाखिल होंगे. सिंघु सीमा पर भी भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है.
किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस, लाठी-डंडे व बॉडी गार्ड किट के साथ-साथ फोर्स तैनात की है. सीमा पर अग्रिम मोर्चे पर महिला सुरक्षा बलों की मात्रा अधिक है.