प्रसिद्ध नायक दिलीप कुमार पहले मोहम्मद यूसुफ खान के नाम से जाने जाते थे. इसके बाद अपने फिल्मी दौर में वोहवो ‘ट्रैजेडी किंग’ के नाम से प्रसिद्ध हुए. उन्होंने सिनेमा जगत में नायक का सफर ‘जवार भाटा’ से शुरू किया. 65 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने काम किया. उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्में अंदाज़, दाग, देवदास, आज़ाद, सौदागर, क्रांति, कर्मा, शक्ति और ऐतिहासिक मुगल-ए-आजम जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने गए. बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म किला थी. इस फिल्म में भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
जानिए मधुबाला से क्यों टूटा था रिश्ता
दिलीप कुमार का अभिनेत्री मधुबाला के साथ एक लंबा रिश्ता चला था, लेकिन उन्होंने उनसे शादी नहीं की. दिलीप कुमार को तराना की शूटिंग के दौरान मधुबाला से प्यार हो गया था, जिसके बाद वो 7 साल तक उनके साथ रिलेशनशिप में रहे थे. इसके बाद नया दौर कोर्ट केस में जब दिलीप कुमार ने मधुबाला और उसके पिता के खिलाफ गवाही दी थी, जिसके बाद उनका रिश्ता वहीं खत्म हो गया.
दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की, जो उनसे 22 साल छोटी थीं. इसके बाद उन्होंने 1981 में हैदराबाद की सोशलाइट अस्मा साहिबा से शादी की, जो उनकी दूसरी पत्नी बनी.
वो सामाजिक पहलों से जुड़े रहते थे. उन्होंने सुनील दत्त और ओलिवर एंड्रेड के साथ बांद्रा में प्रसिद्ध जॉगर्स पार्क की योजना बनाई. दिलीप कुमार ने इस सार्वजनिक पार्क की स्थापना के लिए महाराष्ट्र सरकार से आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के लिए अपने अच्छे कार्यालयों का इस्तेमाल किया. अपने एमपीलैड फंड के एक बड़े हिस्से का उपयोग बैंडस्टैंड प्रोमेनेड और बांद्रा में लैंड्स एंड पर बांद्रा किले में उद्यानों के निर्माण और सुधार के लिए किया.
दिलीप कुमार के नाम ये अवार्ड्स
दिलीप कुमार ने अधिकतम पुरस्कारों की संख्या जीतने में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. फ़िल्मफ़ेयर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और वन लाइफटाइम अचीवमेंट भी मिला है. इसके अलावा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी अपने नाम किया है. वहीं बोस्टन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी सिल्वर बाउल से उन्हें नवाजा गया है.
इसे भी पढ़ें - अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ली आखिरी सांस