रांची: संत पॉल्स कॉलेज रांची में इंटरमीडिएट और डिग्री में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए कॉलेज कार्यालय से नामांकन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। वहीं कॉलेज की ओर से ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है. इसके लिए कॉलेज के बेबवाइट www.stpaulscollege.co.in में जाकर फॉर्म भरा जा सकता है. कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुज कुमार तिग्गा के अनुसार कॉलेज में नामांकन फॉर्म 30 जुलाई से उपलब्ध है. तीनों संकायों में सीधे एडमिशन की सुविधा छात्रों को 21 अगस्त तक दी गई है. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तक है. फॉर्म के साथ मार्कसीट, एडमिट कार्ड, टीसी, कैरेक्टर सर्टिफिकेट,जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है.
25 अगस्त तक निकलेगी सूची
नामांकन के लिए उच्च प्राप्तांकों के आधार पर नामांकन लिस्ट तैयार होगी. नामांकन के लिए पहली सूची 25 अगस्त को निकाली जायेगी.
डिग्री में भी एडमिशन प्रक्रिया आरंभ
संत पॉल्स कॉलेज में डिग्री कोर्स बीए, बीकॉम, बीएसी में भी नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. इसके लिए इच्छुक छात्र चांसलर पोर्टल के माध्यम से 30 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं.इसके अलावा डिग्री स्तर पर वोकेशनल कोर्स- बीबीए और बीसीए में भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई. इसके लिए कॉलेज में ही ऑफलाइन एडमिशन लिया जा रहा है. एडमिशन फॉर्म कार्यालय से पांच सौ रूपये में प्राप्त किया जा सकता है.