अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: राजकीयकृत मध्य विद्यालय, रेलाडीह (बुंडू) के आठ छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा 2024-25 में हुआ है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित छात्रों में समीर हज़ाम, रीना कुमारी, सुमन कुमारी, जयंती कुमारी, दीपक मुंडा, नीलिमा कुमारी, सोनम कुमारी और संध्या कुमारी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि विद्यालय ने लगातार पांचवीं बार बुंडू अनुमंडल में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है. इस वर्ष सरकारी विद्यालय श्रेणी में रांची जिले में प्रथम और ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया है. लगातार सातवें वर्ष इस विद्यालय के छात्रों का एनएमएमएस में चयन हुआ है.
चयनित छात्रों को कक्षा 12वीं तक ₹1000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी. विद्यालय के शिक्षकों बसंत गुड़िया, बैकुंठ नाथ सिंह, योगेश्वर उरांव, विजय कुमार, महेश्वर सिंह मुंडा, चितरंजन महतो समेत पूरे विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें: वरीय भाजपा नेता सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे का निधन, दी गयी भावपूर्ण अंतिम विदाई