Friday, Nov 1 2024 | Time 06:08 Hrs(IST)
झारखंड


ED दफ्तर पहुंचे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पूछताछ शुरू

ED दफ्तर पहुंचे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पूछताछ शुरू

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः बड़का गांव के विधायक अंबा प्रसाद के पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को पूछताछ के लिए ईडी ने आज अपने दफ्तर बुलाया है. पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ईडी दफ्तर पहुंच चुके है. ईडी के समन के बाद योगेंद्र साव ईडी दफ्तर पहुंचे है. जमीन से जुड़े मामले में ईडी ने योगेंद्र साव के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले थे. 


ईडी दफ्तर में जाने से पहले योगेंद्र साव ने कहा सरकार आते-जाती रहती है, लेकिन एजेंसियां अपना काम करती रहती है. उन्होनें ईडी को बताया निष्पक्ष और स्वतंत्र एजेंसी. परिवार जद में नहीं है बल्कि एजेंसियां अपना काम करती है. और कहा कि अगर ईडी जांच करे तो उन पर लगे सारे आरोप खत्म हो जाएंगे. अंबा प्रसाद को ईडी के समन पर योगेंद्र साव ने कहा इसकी जानकारी नहीं.


वहीं, कल अंबा प्रसाद और उनके भाई अंकित साव से पूछताछ होगी. हजारीबाग जिले के चुरचू, इचाक, कटकमदाग व सदर अंचल में अंचलाधिकारी रहते हुए सरकारी जमीन की बड़े पैमाने पर हेराफेरी के आरोप में ईडी ने मंगलवार को शाशिभूषण सिंह से लंबी पूछताछ की है. ईडी ने उनसे योगेंद्र साव और अंबा प्रसाद से उनके संबंध को लेकर सवाल किए थे. वहीं, उनसे हजारीबाग की उस विवादित जमीन के बारे में भी पूछताछ कि थी, जिसपर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद पर चारदीवारी करवाने का आरोप है. 


ईडी ने रांची और हजारीबाग में 12 मार्च को करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई थी. जानकारी के मुताबिक, यह केस साल 2002 का है जो रंगदारी, लेवी वसूलने, अवैध बालू खनन और जमीन हथियाने जैसे आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा है.

 


 

बता दें कि 12 मार्च को इस छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को कैश समेत कई सामान मिले थे. 35 लाख रुपये कैश के अलावे डिजीटल डिवाइस, सर्किल ऑपिस के फर्जी स्टांप, बैंक के और कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए थे. कई कागजात हाथ से लिखे हुए हैं और इसके अलावा डायरियां भी मिली थी.
अधिक खबरें
रांची में दिवाली को लेकर  प्रशासन भी तैयार,पटाखों से कहीं अनहोनी या आग लगने पर करें इन नंबरों पर कॉल
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 4:33 PM

दिवाली को लेकर रांची में प्रशाशन तैयार है. दिवाली के दौरान अगर पटाखों से कहीं अनहोनी हो जाये या आग लग जाए तो आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.

झारखंड के मुख्य सचिव का पद दोपहर 2 बजे के बाद से है खाली, सेवानिवृत्त हो चुके है  एल. खियांग्ते
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 4:09 PM

भारत सरकार कार्मिक विभाग के नियम FR 56(a) के अनुसार दोपहर बाद अधिकारी सेवानिवृत्त हो जाता है. दोपहर 2 बजे के बाद झारखंड के मुख्य सचिव का पद खाली है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सरकार ने अभी तक कोई भी प्रस्ताव मुख्य सचिव के नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग को नहीं भेजा है .इस बात की चर्चा है की ये एक षड्यंत्र तहत किया जा रहा है. एल. खियांग्ते बैक डेट फाइल कर रहे है.

रांची में दिवाली की घूम,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची पुलिस विशेष अलर्ट पर, 700 से अधिक जवान हुए तैनात
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 3:56 PM

रांची में दिवाली को लेकर शहरवासिओं में उत्साह का माहोल है. बाजारों में कहारिदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. लोग पटाखे खरीदने के लिए बाजारों में पहुँच रहे है.दिवाली को लेकर रांची पुलिस ने भी पुख्ता इंतेजाम किया है. पुलिस हाई अलर्ट पर है. अवैध तरीके से जुआ संचालन करने वालो पर पुलिस की खास नजर रहेगी.

छठ पूजा के बाद RJD नेता लालू यादव और उनकी बेटी मीसा भारती करेंगी झारखंड का दौरा, रोहिणी आचार्य को भी भेजा गया न्योता
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 2:59 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजद चुनाव अभियान समिति के प्रभारी कैलाश यादव ने जानकारी दी है कि छठ पूजा के तुरंत बाद चुनाव प्रचार के लिए लालू प्रसाद और उनकी बेटी मीसा भारती करेंगी झारखंड का दौरा. राजद लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य को भी चुनाव प्रचार के लिए न्योता भेजा है.

हजारीबाग में देसी पिस्टल के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने की फिराक में था
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 2:29 PM

कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम ढौठवा से पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हैं. आरोपी की पहचान ढौठवा गांव निवासी पप्पु यादव उर्फपप्पु कुमार पिता भीम यादव के रूप में हुई हैं.