न्यूज11 भारत
रांची: अगर आप माछ और भात के शौकीन है, तो आपके लिए यह बेहतरीन खबर है. आपको फ्री में 22 प्रकार की मछली और भात खा सकते है. जी हां, बस आपको मछली मेला में शामिल होना होगा. इस मेले में तमाम तरह की मछलियां मिलेंगी, जिसे बंगाल के लोग बेहतर पसंद करते हैं. यह मेला भी बंगाल में ही लगा है. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में यह मेला लगा है, जहां आपको तमाम प्रकार की स्वादिष्ट मछलियां खाने को मिलेंगी. यह मछली मेला बंगाल ही नहीं, पूरे देश में चर्चित है. इस खास मेले का उद्घाटन मेयर अनिंदिता मुखर्जी, पूर्व महापौर और तृणमूल नेता अपूर्व मुखर्जी, नगर निगम, अध्यक्ष मृगेन पाल और अन्य ने किया है. एक दिवसीय मेले को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला रहा है. उद्यमियों द्वारा कोरोना की वजह से लोगों के मन से नकारात्मकता को दूर करने और लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है.
बंगाल के लोग मछली भात खाना बेहद पसंद करते हैं. मछली चावल के साथ बंगालियों के लिए दुर्गापुर में आयोजित फैंसी मछली मेला सोशल मीडिया पर काफी पढ़ा जा रहा है. इस मेले का नाम 'मछली चावल में बंगाली' है. सब जानते हैं चाहे चावल हो, दालें, सब्जियां, मछली का सूप या तली हुई मछलियों का अचार, बंगाल के लोगों को यह बेहद पसंद आता है. इस मेले में आसपास के कई शहर और गांव के लोग शामिल होते हैं और जी भरकर मछली और चावल का लुत्फ़ उठाते हैं. शहर के बीचोबीच दुर्गापुर में इस बार फैंसी मछली मेला का आयोजन किया है गया है. मेले में रुई, कतला, वेटकी, पॉमफ्रेट, टंगरा, कतला समेत 22 प्रकार की मछलियों के साथ ही उन्हें पकाने वाला विशेष बर्तन भी मौजूद है. इस मेले में लोगों को अपने पैसे खर्च नहीं करने होते हैं और इस मुफ्त मेले का आयोजन दुर्गापुर एलो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया जाता है.