Wednesday, Sep 18 2024 | Time 06:23 Hrs(IST)
 logo img
खेल


बिहार में पहली बार हुआ पूर्वी क्षेत्र खेलो इंडिया महिला योगासन लीग प्रतियोगिता का आयोजन

बिहार में पहली बार हुआ पूर्वी क्षेत्र खेलो इंडिया महिला योगासन लीग प्रतियोगिता का आयोजन
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: बिहार में पूर्वी क्षेत्र खेलो इंडिया महिला योगासन लीग प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन 22 से 24 अगस्त तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग में हुआ. बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता भारत सरकार के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में संपूर्ण हुआ. प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के बिहार समेत 11 अन्य राज्यों झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड ,त्रिपुरा, सिक्किम ,पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से लगभग 500 महिला खिलाड़ी भाग ली. 

 

झारखंड के बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए सेकंड रनर अप स्थान प्राप्त किया एवं मेडल के साथ कैश प्राइज भी प्राप्त किया. बच्चों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में झारखंड टीम के कोच ममता कुमारी एवं रितिका जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

 

टीम मैनेजर के रूप में निभा कुमारी एवं मधु शर्मा का भी योगदान रहा बच्चों के रांची आगमन के पश्चात् योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ झारखंड के अध्यक्ष संजय सिंह ,सचिव विपिन पांडे, कोषाध्यक्ष मनोज तिवारी एवं झारखंड के तकनीकी पदाधिकारी प्रशांत सिंह, चंदू कुमार, डॉ. एस.के. घोषाल, सोनाली सरकार, संतोषी कुमारी प्रहलाद भगत एवं अमिया अंशु ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पुष्प कुछ देकर बधाई दिया. प्रतियोगिता में पांचवें स्थान तक के सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर के  प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है.
अधिक खबरें
झारखंड की अमीषा केरकेट्टा ने एएसबीसी एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता रजत
सितम्बर 12, 2024 | 12 Sep 2024 | 10:08 PM

जेएसएसपीएस झारखंड की अमीषा केरकेट्टा ने 27 अगस्त से 10 सितंबर 2024 तक एआई एन सिटी अबू धाबी में एएसबीसी एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अमीषा केरकेट्टा ने ताजकिस्तान से हारकर 54 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता. पदक जीतने के बाद अमीषा केरकेट्टा कल सुबह 11:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा, यश दयाल करेंगे डेब्यू
सितम्बर 08, 2024 | 08 Sep 2024 | 10:21 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की, जिसमें तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल को टीम में उन्हें पहली बार टीम में शामिल किया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें पहला टेस्ट चेन्नई में और दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में होगा. टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा टीम की अगुआई करेंगे और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी खेलेंगे, जो स्टार पावर में इजाफा करेंगे. 10 टेस्ट मैचों के सीजन के साथ, विराट शतक और मील के पत्थर की तलाश में होंगे, क्योंकि वह 10,000 टेस्ट रन बनाने और अपने 29 शतकों में कुछ और शतक जोड़ने के लिए बेताब होंगे.

कांग्रेस में शामिल हुए विनेश फोगाट व बजरंग पूनिया, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिलाई सदस्यता
सितम्बर 06, 2024 | 06 Sep 2024 | 3:39 AM

पहलवान विनेश फोगाट व बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. विनेश व बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने से हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ा असर पड़ने वाला है. राजनीतिक गलियारों के कयास लागए जा रहे हैं कि कांग्रेस विनेश फोगाट को दादरी से टिकट दे सकती है. वहीं बजरंग विनेश फोगाट जे चुनाव प्रबंधन का जिमा उठायेंगे.

बरही की दो बिटिया क्रिकेट खिलाड़ी वर्षा और अर्चना महिला टी-20 टीम में शामिल
सितम्बर 06, 2024 | 06 Sep 2024 | 9:38 AM

बरही की बिटिया महिला क्रिकेट खिलाड़ी वर्षा कुमारी व अर्चना कुमारी का चयन आगामी महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया गया हैं. यह प्रतियोगिता रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित की, जिसके साथ ही नए सीजन की शुरुआत होगी.

बाबूलाल मरांडी पहुंचे ओरमांझी के जिराबेरा गांव, सिपाही दौड़ में मृतक अभ्यर्थि के परिजनों से की मुलाकात
सितम्बर 03, 2024 | 03 Sep 2024 | 10:18 AM

भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा द्वारा उत्पाद सिपाही बहाली में मृतक अभ्यर्थियों के परिजनों के लिए सम्मान राशि और मुआवजे की घोषणा के बाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज 11 बजे ओरमांझी प्रखंड के जीराबर गांव का दौरा करेंगे.