Thursday, May 29 2025 | Time 07:28 Hrs(IST)
  • झारखंड दौरे पर पहुंची 16वें वित्त आयोग के सदस्यों ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
झारखंड


पेयजल विभाग का झार जल मोबाइल ऐप लॉच, चापानलों की होगी सेटेलाइट से मॉनिटरिंग

कांके स्थित विश्वा के सभागार में पेयजल सचिव ने किया मासिक पत्रिका का विमोचन
पेयजल विभाग का झार जल मोबाइल ऐप लॉच, चापानलों की होगी सेटेलाइट से मॉनिटरिंग
न्यूज11 भारत

 

रांची : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 23 दिसंबर को झार जल मोबाइल ऐप लॉच किया. कांके स्थित विश्वा सभागार में पेयजल सचिव प्रशांत कुमार, एसबीएम डायरेक्टर डॉ. नेहा अरोरा, पीएमयू के मुख्य अभियंता संजय झा, पीएमयू प्रोग्राम मैनेजमेंट के पदाधिकारी प्रणव कुमार पाल आदि ने ऐप लॉच किया. ऐप के संचालन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें पेयजल विभाग की मासिक पत्रिका झार जल संदेश को भी जारी किया गया. वहीं, हैंडपंप का मॉड्यूल के साथ-साथ एसवीएस, एमवीएस का मॉड्यूल होगा. जिसका ईई, जेई, एई निरीक्षण करेंगे.

 

पेयजल सचिव प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि झार जल मोबाइल ऐप से आमलोगों की जुड़ी कई जानकारियां एकत्र होंगी. प्रदेश में संचालित जलापूर्ति योजनाओं और चापानल से संबंधित विस्तृत जानकारी ऐप में उपलब्ध रहेगा. ऐप को अपडेट करने में सभी प्रमंडल के अफसर सहयोग करेंगे. कार्यशाला में पेयजल विभाग के सभी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे. कार्यपालक अभियंताओं से ऐप, एसबीएम और हर घर नल जल योजना बेहतर करने को लेकर विचार विमर्श हुआ.


 


 

 ऐप से होगी चापानल की मॉनिटरिंग

झारखंड में जल्द भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो)के सैटेलाइट हैंडपंप, यानी चापानल का सच बताएगा. प्रदेश के 4 लाख 2 हजार 719 हैंडपंप ज्योलॉजिकल इनफॉरमेशन सिस्टम (Geographical Information System, GIS)से जुड़ेंगे. झारखंड स्पेश अप्लीकेशन सिस्टम (Jharkhand Space Applications Center, JSAC)पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहयोग से ऐप तैयार किया है. ऐप में प्रदेशभर के टोटल हैंडपंप का डिटेल्स अपलोड किया जाएगा. एक क्लीक में हैंडपंप की पूरी हिस्ट्री आपके स्क्रीन पर दिख जाएगी. 

 

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग JSAC के सहयोग से झार जल मोबाइल ऐप, JJMA बनवाया है. इसके लिए JSAC ने एक विशेष सॉफ्टवेयर की खरीदारी की है. उसी सॉफ्टवेयर के सहयोग से हैंडपंप का डिटेल्स किया जाएगा. जिसकी मॉनिटरिंग GIS स्पेशलिस्ट करेंगे. 


 

जल सहिया ऐप में अपलोड करेंगी हैंडपंप का डिटेल्स

प्रदेश में जल सहियों के सहयोग से एक-एक हैंडपंप का सर्वे कराया जाएगा. जल सहिया अपनी रिपोर्ट में बताएंगी कि हैंडपंप किस योजना के तहत लगाया गया है? हैंडपंप की गहराई क्या है? हैंडपंप की मरम्मत कब-कब हुई? हैंडपंप सिंगल विलेज स्कीम का है या मल्टीविलेज स्कीम का, यह पूरी जानकारी ऐप पर अपलोड होगा. पेयजल विभाग के सभी प्रमंडल अपने अधीन आने वाले एक-एक चापानल का रिकॉर्ड ऐप में अपलोड करेंगे. जिसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग जीआईएस स्पेशलिस्ट रांची स्थित प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट भवन से करेंगे.
अधिक खबरें
CIL में
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 8:40 PM

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में "गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़" का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जनरल मलिक को देशभर में कारगिल युद्ध के नायक के रूप में जाना जाता है.

NCST की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने BCCL के अधिकारियों के साथ की बैठक, विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 8:30 PM

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने बुधवार को धनबाद में बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बीसीसीएल में कार्यरत अनुसूचित जनजाति कर्मियों के मुआवजा, अनुकंपा पर आधारित नौकरी व उनके पुनर्वास से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा बीसीसीएल के हर विभाग में रिक्त पद, रोस्टर के आधार पर नियुक्ति समेत बैकलाग नियुक्ति से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

रघुवर दास बताएं - उनके समय में क्यों नहीं बनी पेसा नियमावली? : विनोद कुमार पांडेय
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 8:15 PM

झारखंड में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा हेमंत सरकार पर लगाए गए आरोपों पर सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा और रघुवर दास आदिवासी समाज के मुद्दों को लेकर केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं, न कि समाधान देना.

रांची समेत अन्य जगहों पर नजर आया चांद, 07 जून को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 7:40 PM

दारूल क़ज़ा इमारत शरीया बिहार, उडीशा व झारखंड रांची के क़ाज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने कहा है कि ज़ीक़ादा 1446 हिजरी महीने की 29 तारीख और 28 मई 2025 दिन बुधवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने का चांद रांची सहित देश के विभिन्न स्थानों में आम तौर पर नजर आया है. इस लिए 29 मई 2025 दिन गुरूवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने की पहली तारीख़ है और 07 जून 2025 दिन शनिवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने की दस तारीख़ यानी ईद उल अजहा (बकरीद) है. उन्होंने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शरीया बिहार, उडीशा व झारखंड, फुलवारी शरीफ पटना का है.

आईपीएस मनीष टोप्पो ने खूंटी जिला के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में ग्रहण किया पदभार
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 7:29 PM

आईपीएस मनीष टोप्पो ने आज (बुधवार) को खूंटी जिला के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया. बता दें कि बीती शाम को झारखंड में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफ़र किया गया था.