Sunday, May 11 2025 | Time 08:23 Hrs(IST)
  • Weather Update: दिल्ली-यूपी से लेकर दक्षिण भारत तक आंधी-बारिश के आसार, कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में आंधी के साथ हुई बारिश; जानें अगले चार दिनों के मौसम का हाल
  • Mother's Day 2025: तेरी गोद से बेहतर कोई जन्नत नहीं… जानिए कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है यह खास दिन
झारखंड » बोकारो


जेईई मेंस में डीपीएस बोकारो के 99.92 परसेंटाइल के साथ रक्षित बना टॉपर विद्यार्थियों का दमखम बरकरार

जेईई मेंस में डीपीएस बोकारो के 99.92 परसेंटाइल के साथ रक्षित बना टॉपर विद्यार्थियों का दमखम बरकरार

कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत 


बोकारो/डेस्क:-इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) के दूसरे व अंतिम सत्र का परिणाम गुरुवार को जारी हुआ. इस परीक्षा में भी डीपीएस विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. 60 से अधिक विद्यार्थियों ने शानदार कामयाबी पाई. विद्यालय के छात्र रक्षित राज ने सर्वाधिक 99.92 पर्सेंटाइल अंक पाकर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया. जबकि, रेयान सिंह 99.91 पर्सेंटाइल के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, अवंतिका गुप्ता ने 99.84 पर्संटाइल के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. समाचार लिखे जाने तक कुल 15 विद्यार्थियों को 99 और 41 को 95 पर्सेंटाइल से अधिक अंक मिलने की सूचना है. 

 


 

ये हुए सफल-

 सफल विद्यार्थियों की फेहरिस्त में रक्षित राज - 99.92, रेयान सिंह - 99.91, अवंतिका गुप्ता - 99.84, विशाल मेहता - 99.82, मो. अम्मार - 99.80, दिव्यांशु जायसवाल - 99.64, स्पर्श कुमार - 99.64, स्पर्श राज - 99.56, उत्कर्ष कुमार - 99.52, नमन जैन - 99.45, तरुण गुप्ता - 99.45, ऋषव कुमार - 99.4, मोहित कुमार - 99.20, आकाश महता - 99.06, सौम्यदीप मंडल - 99.00, आशुतोष सिंह - 98.94, मानव राज - 98.92, बख्तावर जावेद - 98.82, पुष्पित किसलय - 98.6, आर्यन रंजन सिंह - 98.5, जानवी कुमारी - 98.48, साक्षी प्रिया - 98.47, अंशु राज - 97.90, सैयद अशदुल्लाह - 97.56, विचांशु राज - 97.43,  विक्रांत कुमार - 97.38, श्रेयांशु घोष - 96.65, आयुष्मान दत्ता - 96.64, ऋषव कुमार - 96.62, दिव्य प्रकाश सिंह - 96.49, पौलम कुंडू - 96.42, कमरीन फातिमा - 96.39, कृष शांडिल्य - 96.34, अजितेश आनंद - 96.32, सिद्धांत वैभव - 96.32, आर्यन राज - 95.73, विवेक आनंद - 95.73, आर्यन कुमार - 95.52, हर्षवर्धन - 95.41, रितिका साहा - 95.36, अंशल कुमार - 95.12, अधृत सिंह - 94.24, श्रेया सुमन - 94.09, कार्तिक राज - 94.04, सिल्वी सृष्टि - 93.91, तेजस अग्रवाल - 93.83, आयुष राज - 93.52, आदर्श कुमार मिश्रा - 93.50, राधिका अग्रवाल, समर सिंह, ऋषभ रंजन, अभिनव राज सहित अन्य का नाम शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया गया था. परीक्षा का पहला सत्र 24 जनवरी से 01 फरवरी के बीच हुआ था, जबकि दूसरा सत्र 4 से 12 अप्रैल को आयोजित हुई थी. बता दें कि बोकारो जिले में 3569 विद्यार्थी जेईई मेन 2 की परीक्षा में शामिल हुए थे. सफल हुए विद्यार्थियों ने आगामी 26 मई को होने वाली जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है.

 

प्राचार्य ने जताया हर्ष-

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की इस अच्छी सफलता पर प्रसन्नता जताई. उन्होंने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी. साथ ही जेईई एडवांस्ड में भी उनके बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई. सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.
अधिक खबरें
पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में छेड़खानी का आरोप लगा एक 25 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर कर दी गई हत्या
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 9:58 PM

पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में गुस्साए भीड़ ने एक 25 वर्षीय युवक अब्दुल कलाम की जमकर पिटाई पेड़ में बांध कर कर दी . जिससे पेक गांव निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने तत्काल उसे डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल लाया . जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने की सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 8:57 PM

तेनुघाट में गुरुवार को बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के अगुवाई में कार्यालय कक्ष तेनुघाट में अपराध गोष्ठी की गई.जिसमें अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक,थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी बैठक में उपस्थित हुए. वहीं बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुऐ कहा की सभी लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन और चोरी,छिनतई जैसे मामले को शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दिया अभी हाल ही अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह को पकड़ उद्भेदन किया गया है

खेतको में जर्जर पुल का निरीक्षण करने रांची से पहुंची ब्रीज एक्सपर्ट टीम व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 5:24 PM

खेतको गांव में दामोदर नदी के ऊपर 14 वर्ष पहले बनाए गए पुल अब जर्जर हो गई है. जिसका जांच करने मंगलवार को ब्रीज एक्सपर्ट टीम रांची व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित सिंह ने खेतको पहुंचकर दामोदर नदी मे बना पुल का निरीक्षण किया.

बोकारो में एक बार फिर ED की दबिश, चास के राणा प्रताप नगर में महेश नागिया के ठिकानों पर छापेमारी
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 10:12 AM

बोकारो से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. ईडी ने मंगलवार सुबह चास के राणा प्रताप नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए महेश नागिया के ठिकानों पर एक साथ दो जगहों पर छापेमारी की हैं. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सुबह 8 बजे से चल रही है और करीब आठ ईडी अधिकारी इस छापेमारी में जुटे हुए हैं.

चास (मु) अंचल निरीक्षक  राजीव रंजन का दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, कैंसर से थे पीड़ित
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:43 PM

चास (मु) अंचल निरीक्षक राजीव रंजन का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. राजीव रंजन को मुंह में कैंसर हुआ था. उनका निधन आज शाम हुआ है. उनके निधन से बोकारो पुलिस परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि राजीव रंजन 1994 बैच के अधिकारी थे.