रांची: रिम्स के CTVS विभाग ने एक और माइलस्टोन पूरा कर लिया है. मात्र 16 महीनों में ही इस विभाग ने 100 केस ओपन हार्ट सर्जरी पूरे किए हैं. विभाग की इस उपलब्धि को डॉक्टरों ने केक काटकर सेलिब्रेट किया. मौके पर हार्ट सर्जन डॉक्टर अंशुल डॉ राकेश, CTVS विभाग के HOD आरजी बाखला, डॉ उषा, कार्डियक एनेस्थीसिया इंचार्ज डॉ शिव प्रिय, डॉ डी के सिन्हा, डॉ लकड़ा, डॉ मुकेश, डॉ नितेश, डॉ तुषार , डॉ अमित , डॉ प्रतिभा, डॉ खुशबू, अमित सिंह, शमीम, राजेंद्र, रीना , सुमन, सुनीता आदि मौजूद थे.
100वा केस ओपन हार्ट सर्जरी का बिहार निवासी उमेश राय का किया गया. जिन्हें वाल्व की समस्या थी. और हार्ट फैल की समस्या के साथ एडमिट हुए थे. इन्हें CTVS में ट्रांसफर करके तकरीबन डेढ़ महीने दवाई चलाने के बाद कार्डियक और एनेस्थेटिक के साथ बैठक कर इनकी सर्जरी प्लान की गई.
जनवरी 2019 में ट्रायल के तौर पर हुई थी ओपन हार्ट
रिम्स के CTVS विभाग की स्थापना 2012 में हुआ था. लेकिन 2017 से इसकी रेगुलर OPD की शुरुआत हुई. जनवरी 2019 में ट्रायल के तौर पर ओपन हार्ट सर्जरी हुई.जिसमें PGI/ chandigarh से एक्सपर्ट्स को बुलाया गया था.उसके बाद मार्च 2019 में वर्कशॉप मोड में दोबारा कार्डियक सर्जरी की गई. इसके बाद अक्टूबर से रेगुलर बेसिस पर ओपन हार्ट सर्जरी होने लगी.
16 महीने में किए 100 ओपन हार्ट सर्जरी
कोरोनाकाल मे 2020 से 2021 के 7- 8 महीने को छोड़कर, 16 महीने में ही CTVS विभाग ने 100 केस ओपन हार्ट सर्जरी के पूरे किए. 2017 से OPD, IPD और OT में आने वाले मरीज़ो की संख्या बढ़ी है. लेकिन अभी CTVS विभाग में मुख्य रूप से वाल्व सर्जरी की जा रही है.
मैन पावर बढ़ने पर, बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं
विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि मैनपावर बढ़ने पर बाईपास सर्जरी, कॉम्प्लेक्स कार्डियक सर्जरी सहित अन्य सेवाओं को बढ़ाया जयगा. बताते चलें कि CTVS विभाग के पास अपना मॉड्यूलर ओटी और आईसीयू है , परंतु CTVS वार्ड नहीं मिलने पर कार्डियोलॉजी वार्ड में पेशेंट रखे जा रहे हैं.