न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है. डॉक्टर किसी भी व्यक्ति को इस दुनिया में लाने के लिए बहुत अहम हिस्सेदारी निभाते है. लेकिन हम आपको एक डॉक्टर के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में सुनकर आप उसे भगवान के बजाय शैतान का दर्जा देंगे. बिहार के भागलपुर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर ने ऐसा एक महिला इंटर्न से दोस्ती की, बात शादी तक पहुंच गई. लेकिन डॉक्टर की डिमांड नहीं पूरी होने पर उसने घिनौना खेल शुरू कर दिया. जी हां आपने सही सुना घिनौना खेल. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
बिहार के भागलपुर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर ने एक महिला इंटर्न से दोस्ती की. उसे प्यार करने का ढोंग रचाया. ऐसे में वह उसे अपने करीब भी लाया. डॉक्टर महिला इंटर्न को मिलने के लिए अक्सर बुलाया करता था. डॉक्टर और युवती के बीच यह सिलसिला बीते 2 सालों से चल रहा था. ऐसे में दोनों के बीच शादी की बात आई. तब डॉक्टर ने युवती के परिजनों से दहेज के तौर पर मोती रकम डिमांड कर दी. लेकिन युवती के घर वाले उसकी यह डिमांड पूरी नहीं कर पाए. इसके बाद उस डॉक्टर ने अपने घिनौना खेल शुरू कर दिया. डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील फोटो शेयर किया और उसे ब्लैकमेल करने लगा.
इसके बाद उस युवती ने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मायागंज इलाके से आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. वह डॉक्टर शेरमारी बाजार का रहने वाला है. उस डॉक्टर का नाम शिव बालक ओझा है. आपको बता दें कि गिरफ्तार हुआ डॉक्टर भागलपुर मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेसिडेंट है. इस बात की चर्चा है कि पुलिस ने उसे अस्पताल के मेडिसिन विभाग से ड्यूटी के दौरान ही गिरफ्तार किया था.
आपको बता दें कि पोइस को आरोपी डॉक्टर के खिलाफ ठोस सबूत मिले है. पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर लिया है. उसके मोबाइल फ़ोन से पीड़िता के कई अश्लील और आपत्तिजनक फोटो/वीडियो भी मिले हैं. इसके अलावा पुलिस को पीड़िता के बनाए हुए फर्जी इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी से जुड़े सबूत भी हासिल किए है.
पीड़िता इंटर्न ने क्या लगाया आरोप
आपको बता दें कि पीड़िता इंटर्न बिहार के बक्सर की रहने वाली है. वह भागलपुर मेडिकल कॉलेज ने इंटर्न के तौर पर काम करती थी. उसने महिला थाना में भागलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शिव बालक ओझा के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया था कि उसकी और डॉक्टर दोनों की दोस्ती 2022 से 2024 के बीच में हुई थी. इस दौरान आरोपी डॉक्टर ने उसे कई बार अस्पताल के एसआर बिल्डिंग में मिलने भी बुलाया था. ऐसे में जब शादी की बात आई तब आरोपी डॉक्टर उसके बक्सर स्थित घर भी गया था. लेकिन डॉक्टर ने उसके घरवालों से 20 लाख रुपए दहेज के तौर पर मांगे. इसके अलावा उसने एक गाड़ी और गहने की भी मांग की.
अशील फोटो/वीडियो करता था वायरल
पीड़िता ने डॉक्टर पर आरोप लगाया कि जब डॉक्टर की दहेज़ वाली देमंत उसके पिता ने पूरी नहीं की तब डॉक्टर ने उससे रिश्ता तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी डॉक्टर ने उस युवती का फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आइडी बनाया उर उससे लड़की का आपत्तिजनक फोटो/वीडियो वायरल करने को लेकर ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद उसने पीड़िता को के कई आपत्तिजनक फोटो/वीडियो डाले.