Wednesday, Sep 18 2024 | Time 06:08 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


क्या आप इंजीनियरिंग डिप्लोमा/बी.टेक करने की चाहत रखते है? लेकिन आर्थिक हालात शिक्षा पूरी करने की इजाज़त नहीं देता? No Problem

किसी भी वर्ग के विद्यार्थी एआईसीटीई से स्कॉलरशिप लेकर अपने सपनों को कर सकते हैं, साका
क्या आप इंजीनियरिंग डिप्लोमा/बी.टेक करने की चाहत रखते है? लेकिन आर्थिक हालात शिक्षा पूरी करने की इजाज़त नहीं देता? No Problem
कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत 

बोकारो/डेस्क: डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग या बी.टेक करने की प्रबल इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों का सपना पूरा हो इसको लेकर ऑल इंडिया काउंसलिंग फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता हैं. इस स्कॉलरशिप का लाभ झारखंड के स्थानीय युवक-युवतियों को भी मिलता हैं. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए तीन तरह का कैटेगरी बनाया गया है. इनमें एक बालिकाओं के लिए, दूसरा ऐसे विद्यार्थियों के लिए जिनके मां या पिता या दोनों की मौत हो चुकी है तथा तीसरा वैसे विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है, जो विकलांग कैटेगरी में आते हैं.

 

प्रगति स्कॉलरशिप- 

एआईसीटीई द्वारा सभी वर्ग की छात्राओं के लिए 50,000 तक का स्कॉलरशिप प्रगति के माध्यम से प्रदान किया जाता हैं. शर्त यह है कि आप झारखंड के निवासी हो. देश के किसी भी कोने में डिप्लोमा या बी.टेक में एडमिशन लिया है, तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं. 

 

स्वनाथ स्कॉलरशिप-

यह स्कॉलरशिप वैसे विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है, जो अनाथ है, जिन विद्यार्थियों की मां या पिता या दोनों का निधन हो चुका है. वैसे विद्यार्थियों की पढ़ाई ना रुके, इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद 50,000 हर वर्ष स्कॉलरशिप प्रदान करती हैं.

 

सक्षम स्कॉलरशिप-

वैसे विद्यार्थियों के लिए जो विकलांग की श्रेणी में आते हैं. उन विद्यार्थियों को सक्षम स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रति वर्ष 50,000 रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाती हैं. 

 

अक्टूबर-नवंबर में एआईसीटीई के साईट पर जाकर कर सकते है आवेदन-

डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन, योजना भवन नेपाल हाउस डरंडा, रांची के सहायक निदेशक ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि एआईसीटीई द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान कर बच्चों को उच्च व तकनीकी शिक्षा में सहयोग प्रदान किया जाता हैं. बहुत से विद्यार्थी आर्थिक अस्थिरता के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को बाध्य हो जाते हैं. ऐसे विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने में यह योजना बेहतर सहयोग प्रदान करता हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अक्टूबर-नवंबर के समय ऑल इंडिया काउंसलिंग फॉर टेक्निकल एजुकेशन के साईट पर जाकर आवेदन करना होता हैं. 

 

झारखंड में एआईसीटीई के स्कॉलरशिप योजना के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए ब्रजेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र-

ऑल इंडिया काउंसलिंग फॉर टेक्निकल एजुकेशन द्वारा वर्ष 2023-24 में झारखंड में एआईसीटीई की स्कॉलरशिप योजना को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन को लेकर सहायक निदेशक ब्रजेंद्र कुमार को परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. ब्रजेंद्र कुमार ने कहा कि झारखंड के विद्यार्थियों को इस योजना का अधिकाधिक लाभ मिले, इसके लिए प्रयास जारी हैं.

 
अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिनाई उपलब्धियां
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 7:09 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर और 100 दिनों के कार्यकाल पूरी होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के 100 दिन की उपलब्धियां बेमिसाल हैं. 100 दिन में तीन लाख करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिससे देश का सम्मान दुनिया में बढ़ा है.

पीवीयूएनएल में स्वच्छता शपथ और विश्वकर्मा पूजा का धूमधाम से आयोजन
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:50 PM

पीवीयूएनएल के कर्मचारियों ने सीईओ पीवीयूएनएल आर.के. सिंह, जीएम्स और अन्य विभागाध्यक्षों के साथ स्वच्छता शपथ ली। इस अवसर पर आर.के. सिंह ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छता संदेश साझा किया और सभी को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया

रुक्का डैम के जलस्तर में हुआ इजाफा, खोले गए तीन फाटक
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:42 PM

राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश के वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं रांची के सबसे बड़े डैम, रुक्का डैम में बारिश के कारण जलस्तर में खासा इजाफा हुआ है. जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को डैम के तीन फाटक को खोल दिया गया. बता दें कि रूक्का डैम से राजधानी रांची की बड़ी आबादी को जलापूर्ति की जाती है. वहीं, सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट से पनबिजली को भी तैयार किया जाता है.

सहयोग विलेज के बच्चों संग भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:31 PM

भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य और मंडल प्रभारी विद्या बड़ाईक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन विशेष तरीके से मनाया. इस अवसर पर उन्होंने सहयोग विलेज के बच्चों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की खुशी साझा की.

सभी हॉकी खिलाड़ियों को मिले हर सुविधा और मान सम्मान:एनोस एक्का
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:23 PM

सिमडेगा की हॉकी का नाम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में मशहूर है। इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा, संसाधन और मान-सम्मान मिलना चाहिए. यह बातें झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने हेटमा में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं.