Monday, Aug 11 2025 | Time 09:12 Hrs(IST)
  • पूर्व विधायक संजीव सिंह आएंगे जेल से बाहर, धनबाद जेल से रांची रिनपास पहुंचेगा आज रिलीज ऑर्डर
  • गाजा में IDF का हमला: मारे गए अल जज़ीरा के 5 पत्रकार, इज़रायल बोला– एक था हमास आतंकी
  • बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए लॉन्च हुआ नया पोर्टल, मिलेगी तत्काल सहायता आत्महत्या पर लगेगी रोक!
  • चेन्नई रनवे पर टला बड़ा हादसा: कांग्रेस महासचिव समेत कई सांसदों को ले जा रहा AI विमान 2 घंटे हवा में भटकता रहा
  • Jharkhand weather update: 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर, जानें झारखंड का आज का मौसम
  • 15 या 16 अगस्त आखिर कब है जन्माष्टमी? यहां एक क्लिक में दूर करें अपना कंफ्यूजन
स्वास्थ्य


सेहतमंद करेले के साथ ये 5 चीजे न खाएं, नुकसान की है संभावना

सेहतमंद करेले के साथ ये 5 चीजे न खाएं, नुकसान की है संभावना
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: पोषणयुक्त खानपान की सलाह अक्सर स्वास्थ्य विशेषज्ञ देते है. ताजी सब्जियों के साथ फल और नट्स को भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है. कई खानपान सामग्रीयों में ओषधीय गुण होते है. ताजी सब्जियों के सेवन से स्वास्थ्य हमेशा ही बेहतर रहता है. इसके साथ ही कई रोगों से बचाता है और इम्युनिटी को भी मजबूत करता है. वहीं जब सब्जियों की बात आती है तो करेला भी इसमें बहुत असरदार माना जाता है. ये कोलेस्ट्रॉल के साथ ही वजन को भी कम करता है. करेला का सेवन करना हमेशा ही सेहतमंद माना गया है. इसके सेवन करने से कई फायदे है. लेकिन अगर इसका सेवन सही तरीके से न किया जाए तो इसमें नुकसान की संभावना भी होती है. बता दें कि करेला के साथ कुछ चीजों का सेवन एकदम नहीं करना चाहिए. कुछ खाद्य सामाग्रियों के साथ औषधीय गुणों से युक्त करेला जहर के समान कार्य कर सकता है.    

 

मूली

करेला और मुली दोनों की तासीर बहुत अलग होती है. इसलिए करेला के साथ कभी भी मुली और मुली से बने चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. करेला और मुली को साथ खाने से एसिडिटी और गले में कफ हो सकती है.

 

दूध 

दूध सेहत के लिए अत्यंत पौष्टिक है. लेकिन अगर कोई करेला और दूध का सेवन एक साथ कर लें तो इसके प्रभाव उलटे पड़ सकते है. करेला और दूध का सेवन कभी भी एकसाथ नहीं करना चाहिए. इसके एक साथ सेवन करने से पेट से संबंधित समस्या हो सकती है. करेला का सेवन करने के बाद दूध का सेवन करने पर दर्द, जलन और कब्ज हो सकती है.

 

दही

दही और करेला का सेवन एकसाथ करने से त्वचा से संबंधित समस्या हो सकती है. करेले का जूस और सब्जी के साथ कभी भी दही का सेवन नहीं करना चाहिए. करेला और दही का एकसाथ उपयोग करने से स्किन रैशेज भी हो सकती है.

 


 

भिंडी 

भिंडी और करेला का एकसाथ सेवन करने से अपच की समस्या हो सकती है. इसलिए भिंडी और करेले का सेवन एकसाथ नहीं करना चाहिए. करेला और भिंडी को एकसाथ पचाने में दिक्कत होती है.

 

आम 

गर्मी के मौसम में करेला की सब्जी खाने के बाद आम कहना नुकसानदायक हो सकता है. करेला और आम को पचने में बहुत अधिक समय लगता है. इसके साथ ही आम और और करेला का सेवन एक साथ करने से जलन, उल्टी और एसिडिटी की परेशानी हो सकती है.
अधिक खबरें
सदर अस्पताल रांची में प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुरुआत, फीता काटकर किया गया उद्घाटन
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 7:16 PM

आज सदर अस्पताल रांची में प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुरुआत की गई. सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार एवं उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह ने संयुक्त रूप से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में इसका औपचारिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.

बिरहोर बच्चे की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने उठाए गंभीर कदम, रिम्स निदेशक को जांच रिपोर्ट जमा करने के निर्देश
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:45 PM

झारखंड के एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित बिरहोर समुदाय के एक नवजात बच्चे की मौत की खबर पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विभाग ने Raendra Institute of Medical Sciences (RIMS) के निदेशक को इस मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

Daily Covid Update: रांची में Corona के नए मामले आए सामने, 6 संक्रमित, कुल Positive केस 21
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:23 PM

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से हल्का इज़ाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जून 2025 को कुल 20 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. आज एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

सरकारी अस्पतालों में Youtubers और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक, मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया आदेश
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 9:14 PM

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि अनधिकृत मीडिया व यूट्यूबर्स को वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. मंत्री ने बताया कि ऐसे तत्व अस्पतालों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. निर्देश का उद्देश्य अस्पतालों में शांति, गोपनीयता और मरीजों की गरिमा को बनाए रखना है. स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण मजबूत करने के लिए कहा है.

Daily Covid Update: रांची में कोरोना के 7 नए मामले, कुल Positive मरीजों की संख्या पहुंची 16
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 8:14 PM

रांची जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में आज 27 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 432 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 31 संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 16 सक्रिय मामले हैं, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.