न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) की परीक्षा में धनबाद के छात्रों ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है. यह झारखंड के लिए गौरव की बात है. गेट 2024 के विभिन्न विषयों की परीक्षा में आईआईटी धनबाद के कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर रैंक के साथ परीक्षा पास की है. गेट 2024 की परीक्षा में सृजन शाश्वत ने इकोनॉमिक्स विषय में देशभर में रैंक वन के साथ उत्तीर्ण हुआ जिसके शाश्वत का स्कोर 1000 में से 940 है. वहीं, ब्रांच के आदर्श बंसल को देशभर में छठा व निश्चय कुमार को 19वां रैंक हासिल किया हैं.
धनबाद में प्राप्त की है प्रारंभिक शिक्षा
सृजन शाश्वत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा धनबाद में हासिल की है. उसने कोलकाता के डीपीएस रूबी पार्क से 10वीं की पढ़ाई पूरी की. वह बारहवीं की शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल में रांची पूरी की. फिलहाल वह अभी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में कंप्यूटर साइंस और इकोनॉमिक्स का छात्र हैं.