संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क:- आज दिनांक 13 जून 2025 को जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने माननीया इचागढ़ विधायक सविता महतो की उपस्थिति में प्रखंड कुकड़ू अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तिरुलडीह का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने केंद्र में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों से ओपीडी, प्रसव कक्ष, डॉक्टर कक्ष, जांच घर, उपकरणों की स्थिति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, तथा स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्थिति की विस्तारपूर्वक जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सकों की रोस्टर ड्यूटी, रात्रीकालीन ड्यूटी के अनुपालन, एएनएम की संख्या एवं स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मानव संसाधन का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करते हुए, मरीजों को गुणवत्तापूर्ण एवं संवेदनशील सेवा प्रदान की जाए. उन्होंने प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, प्रसव दर, भर्ती मरीजों की जानकारी लेकर सेवा वितरण में और सुधार लाने की बात कही.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने चिकित्सकों से स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही समस्याएं, संसाधनों की आवश्यकता, एवं सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक सुझाव प्राप्त किए. उन्होंने मरीजों के प्रति सहयोगपूर्ण एवं मानवीय व्यवहार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही ताकि लोगों का स्वास्थ्य केंद्रों में विश्वास और भागीदारी दोनों में वृद्धि हो.
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री विकास कुमार राय सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.