झारखंडPosted at: जुलाई 17, 2025 सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस पहुंचा स्वांग के अवार्डी मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल
28जुलाई को नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर करेंगे भूख-हड़ताल

विश्वकर्मा भारती/न्यूज़ 11भारत
बेरमो डेस्क: अगामी 28जुलाई को सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष स्वांग वाशरी के अवार्डी मजदूर नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठेंगे. उपरोक्त जानकारी मजदूरों की तरफ से मजदूरों का नेतृत्व कर रहे मुमताज आलम ने प्रेष विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताय. साथ ही उन्होंने बताया कि भूख-हड़ताल की सूचना अवार्डी मजदूरों ने सीसीएल कथारा महाप्रबंधक सहित सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाऊस रांची भी एक प्रतिनिधि मंडल पहुंच सूचना दी है. बताते चलें कि बीते 27मई को नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर अवार्डी मजदूर कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठे थे. जिस दौरान कहा गया था कि CG IT NO -1धनबाद से केस से सम्बंधित डिशमिश या किसी प्राकर का ऑर्डर लेकर आवें .इसी अश्वासन पर मजदूरों ने भूख-हड़ताल को समाप्त किया था.
वंही मजदूरों ने कहा कि वार्ता के अनुसार हम मजदूरों ने आवेदन के माध्यम से महाप्रबंधक कार्यालय को दिनांक 30 जून 2025 को कार्यालय पत्रांक संख्या 975 के माध्यम से आवेदन एवं ऑर्डर की कॉपी जमा किया उसके बाद 15 दिन का समय बीते जाने के बाद भी महाप्रबंधक के द्वारा उपरोक्त मामले में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है . प्रबंधन की उपेक्षा नीति को देख विवशता पूर्ण हम सभी मजदूरों ने पुनः एकबार फिर अपने हक अधिकार के लिए आगामी 28 जुलाई को भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला की है. जिसकी सूचना सीसीएल कथारा महाप्रबंधक सहित अन्य सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों की दी गई है.