Saturday, May 10 2025 | Time 01:30 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


बोकारो समाहरणालय कक्ष में DC विजया जाधव ने आधार पंजीयन/सुधार कार्यों की प्रगति का किया समीक्षा, सिये जरूरी दिशा-निर्देश

बोकारो समाहरणालय कक्ष में DC विजया जाधव ने आधार पंजीयन/सुधार कार्यों की प्रगति का किया समीक्षा,  सिये जरूरी दिशा-निर्देश
राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत

बोकारो/डेस्क: बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिले में आधार पंजीयन/सुधार कार्यों के प्रगति का समीक्षा किया. मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. 

 

उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में आधार पंजीयन के प्रगति की जानकारी ली. इस क्रम में जनवरी से मार्च माह तक मात्र 185 लोगों के नया आधार पंजीयन होने पर उन्होंने नाराजगी जताई. कहा कि चंद्रपुरा - चास - पेटरवार प्रखंड में शून्य एवं चंदनकियारी में मात्र 02 नया पंजीयन हुआ है. वहीं, शून्य से 05 वर्ष के बच्चों के लिए भी 28 फरवरी से 08 मार्च तक आयोजित शिविर में मात्र 133 नये बच्चों का पंजीयन हुआ है, जिसमें चंद्रपुरा प्रखंड में 02, जरीडीह – पेटरवार प्रखंड में मात्र 02 बच्चों का पंजीयन हुआ है. इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उपायुक्त ने डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा से स्पष्टीकरण पूछने का अपर समाहर्ता को निर्देश दिया.  

 

वहीं, माह के अंतिम सप्ताह में पंचायत/प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करने को लेकर डीपीओ यूआइडी/सीएससी मैनेजर को तैयारी करने का निर्देश दिया. मनरेगा, अबुआ आवास, पीएम आवास, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्री मैट्रिक – पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि सभी योजनाओं के लाभ में आधार नंबर, बैंक खाता से आधार लिकेंज जरूरी है, इसलिए इसे उच्च प्राथमिकता देते हुए सतत आधार पंजीयन/आधार अपडेट के कार्य को करने को कहा. उन्होंने कहा कि कोई भी लाभुक आधार के अभाव में योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहें यह सुनिश्चित करें. 

 

उपायुक्त ने आम जनों से अपील किया है कि वह अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर अपना आधार पंजीयन कराएं एवं आधार अपडेट करें. समीक्षा क्रम में 45 आधार सेंटर के काम नहीं करने, पंचायत स्तरीय सीएससी में आधार पंजीयन बंद होने को लेकर डीपीओ यूआइडी/सीएससी मैनेजर को राज्य स्तर से पत्राचार करने को कहा. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया.

 

 


 
अधिक खबरें
पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में छेड़खानी का आरोप लगा एक 25 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर कर दी गई हत्या
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 9:58 PM

पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में गुस्साए भीड़ ने एक 25 वर्षीय युवक अब्दुल कलाम की जमकर पिटाई पेड़ में बांध कर कर दी . जिससे पेक गांव निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने तत्काल उसे डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल लाया . जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने की सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 8:57 PM

तेनुघाट में गुरुवार को बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के अगुवाई में कार्यालय कक्ष तेनुघाट में अपराध गोष्ठी की गई.जिसमें अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक,थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी बैठक में उपस्थित हुए. वहीं बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुऐ कहा की सभी लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन और चोरी,छिनतई जैसे मामले को शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दिया अभी हाल ही अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह को पकड़ उद्भेदन किया गया है

खेतको में जर्जर पुल का निरीक्षण करने रांची से पहुंची ब्रीज एक्सपर्ट टीम व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 5:24 PM

खेतको गांव में दामोदर नदी के ऊपर 14 वर्ष पहले बनाए गए पुल अब जर्जर हो गई है. जिसका जांच करने मंगलवार को ब्रीज एक्सपर्ट टीम रांची व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित सिंह ने खेतको पहुंचकर दामोदर नदी मे बना पुल का निरीक्षण किया.

बोकारो में एक बार फिर ED की दबिश, चास के राणा प्रताप नगर में महेश नागिया के ठिकानों पर छापेमारी
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 10:12 AM

बोकारो से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. ईडी ने मंगलवार सुबह चास के राणा प्रताप नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए महेश नागिया के ठिकानों पर एक साथ दो जगहों पर छापेमारी की हैं. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सुबह 8 बजे से चल रही है और करीब आठ ईडी अधिकारी इस छापेमारी में जुटे हुए हैं.

चास (मु) अंचल निरीक्षक  राजीव रंजन का दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, कैंसर से थे पीड़ित
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:43 PM

चास (मु) अंचल निरीक्षक राजीव रंजन का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. राजीव रंजन को मुंह में कैंसर हुआ था. उनका निधन आज शाम हुआ है. उनके निधन से बोकारो पुलिस परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि राजीव रंजन 1994 बैच के अधिकारी थे.