न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हाटगम्हरिया, मनोहरपुर, बानो-कोलेबरा राष्ट्रीय राजमार्ग 320-जी सड़क चौड़ीकरण के भूमि अधिग्रहण एवं सड़क निर्माण योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्यों की जानकारी ली. जिसके तहत उन्होंने अपर समाहर्ता, सिमडेगा ज्ञानेन्द्र एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कोलेबिरा एवं बानो प्रखंड के रैयतों से बैठक कर ससमय भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने की बात कहीं. इसके अलावा उपायुक्त ने अपर समाहर्ता सिमडेगा को सड़क निर्माण कार्य की जायजा लेने हेतु भ्रमण करने की बात कहीं. इस दौरान सड़क निर्माण की गुणवत्ता का जांच करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने बैठक में एजेंसी को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण करेंगे. वहीं दुर्घटना संभावित जगहों पर सड़क को बेहतर करने की बात कहीं. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ सहित अन्य उपस्थित थे.