Saturday, Jul 19 2025 | Time 04:05 Hrs(IST)
राजनीति


Bihar Floor Test: विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान गायब रहे BJP विधायक मिश्री लाल यादव, बेटे के खिलाफ दरभंगा पुलिस ने दर्ज किया FIR

Bihar Floor Test: विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान गायब रहे BJP विधायक मिश्री लाल यादव, बेटे के खिलाफ दरभंगा पुलिस ने दर्ज किया FIR
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया था और उसके कुछ ही घंटों बाद फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नवीं बार शपथ ग्रहण किया था. मगर सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना बाकी रह गया था जो कि आज यानी 12 फरवरी को हो रहा है. बिहार विधानसभा के अंदर सदन में फ्लोर टेस्ट हो रहा है इस बीच बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल, विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान दरभंगा जिले के केवटी विधानसक्षा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक मिश्री लाल यादव गायब रहे. खबर है कि दरभंगा पुलिस ने उनके बेटे धीरज यादव के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. 

 


 

दरभंगा थाना प्रभारी को गोली मारने की धमकी का आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव पर पुलिस का आरोप है कि उसने पुलिस हिरासत में रहे लालधारी यादव को छुड़ाने को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी की है. आरोप है कि धीरज यादव ने दरभंगा थाना के प्रभारी को कॉल करके लालधारी यादव को छुड़ाने का दबाव बनाया और उनके साथ अर्मायादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दी है. वहीं विधायक मिश्री लाल यादव की गिरफ्तारी को लेकर दरभंगा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. 

 

RJD के तीन विधायकों ने बदला पाला

बता दें, बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान BJP के 3 विधायक गायब रहें. इन विधायकों में मिश्री लाल यादव के साथ रश्मि वर्मा और भागीरथी देवी के नाम शामिल हैं. बहुमत परीक्षण के ठीक पहले लालू खेमें के 3 विधायक भी पाला बदलते हुए नजर आए. आरजेडी के तीन विधायक नीलम देवी, प्रह्लाद यादव और चेतन आनंद विधानसभा के अंदर एनडीए विधायकों के साथ बैठे दिखें. 
अधिक खबरें
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने महिलाओं के साथ की धान रोपनी, झमाझम बारिश के बीच पानी से भरे खेत में उतरी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 8:31 PM

झारखंड में ये वक्त धान रोपनी का है. हर तरफ पानी से भरे खेत में महिला-पुरुष की टोली धान रोपनी करते दिख जाएगी. राज्य भर में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में महिलाओं के साथ धान रोपनी करने उतरी. अपने साथ राज्य की मंत्री को धान रोपनी करते देख गांव की महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई.

भाजपा का झारखंड सरकार पर तीखा प्रहार: “स्वच्छता सर्वेक्षण में गिरावट, 74वां संविधान संशोधन बना मज़ाक”
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:36 PM

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में झारखंड के बेहद खराब प्रदर्शन और राजधानी रांची की गिरती रैंकिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि इस शर्मनाक स्थिति की जिम्मेदारी पूरी तरह हेमंत सरकार की है, जो ना सिर्फ शहरी शासन के प्रति असंवेदनशील है, बल्कि संविधान की मूल भावना का भी उल्लंघन कर रही है.

डॉ. इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर किया पलटवार, कहा- इंसानियत पर राजनीति ना करें
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 6:55 PM

झारखंड कांग्रेस नेता और विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला है. एक सड़क हादसे को लेकर बयानबाजी तेज होने के बाद डॉ. अंसारी ने कहा कि "मानवता का मोल समझिए बाबूलाल जी, राजनीति के लिए इंसानियत का गला मत घोंटिए." डॉ. अंसारी ने कहा कि हादसे की जगह से भाजपा नेताओं की गाड़ियाँ और कार्यकर्ता गुजरे, लेकिन किसी ने घायल व्यक्ति की मदद करना जरूरी नहीं समझा. “क्या यही है भाजपा की संवेदनशीलता?” उन्होंने सवाल उठाया.

रेलवे प्लेटफार्मों पर बारिश के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मांग, अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 5:03 PM

बरसात के मौसम में रेलवे प्लेटफार्मों पर फिसलन और जलजमाव से हो रहे हादसों को लेकर अधिवक्ता एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर तत्काल समाधान की मांग की है.

दिल्ली में होगा भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन, झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन भी होंगे शामिल
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 3:57 PM

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मंथन और शैक्षिक सुधारों पर संवाद के उद्देश्य से भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन 29 जुलाई को दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा. इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन को भी समागम में भाग लेने का निमंत्रण भेजा गया है. वे 29 जुलाई को दिल्ली पहुंचकर इस राष्ट्रीय मंच का हिस्सा बनेंगे.