न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया था और उसके कुछ ही घंटों बाद फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नवीं बार शपथ ग्रहण किया था. मगर सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना बाकी रह गया था जो कि आज यानी 12 फरवरी को हो रहा है. बिहार विधानसभा के अंदर सदन में फ्लोर टेस्ट हो रहा है इस बीच बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल, विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान दरभंगा जिले के केवटी विधानसक्षा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक मिश्री लाल यादव गायब रहे. खबर है कि दरभंगा पुलिस ने उनके बेटे धीरज यादव के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.
दरभंगा थाना प्रभारी को गोली मारने की धमकी का आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव पर पुलिस का आरोप है कि उसने पुलिस हिरासत में रहे लालधारी यादव को छुड़ाने को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी की है. आरोप है कि धीरज यादव ने दरभंगा थाना के प्रभारी को कॉल करके लालधारी यादव को छुड़ाने का दबाव बनाया और उनके साथ अर्मायादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दी है. वहीं विधायक मिश्री लाल यादव की गिरफ्तारी को लेकर दरभंगा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
RJD के तीन विधायकों ने बदला पाला
बता दें, बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान BJP के 3 विधायक गायब रहें. इन विधायकों में मिश्री लाल यादव के साथ रश्मि वर्मा और भागीरथी देवी के नाम शामिल हैं. बहुमत परीक्षण के ठीक पहले लालू खेमें के 3 विधायक भी पाला बदलते हुए नजर आए. आरजेडी के तीन विधायक नीलम देवी, प्रह्लाद यादव और चेतन आनंद विधानसभा के अंदर एनडीए विधायकों के साथ बैठे दिखें.