Thursday, May 29 2025 | Time 05:36 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


CRPF 11वीं बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों में विकास की नई उम्मीद

CRPF 11वीं बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों में विकास की नई उम्मीद
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत 

बरवाडीह/डेस्क: लातेहार जिला के गारू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव मारोमार में आज सीआरपीएफ 11 बटालियन के द्वारा एक व्यापक सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना था. इस पहल ने न केवल स्थानीय समुदाय का विश्वास जीता, बल्कि ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ. इस कार्यक्रम में लातेहार के पुलिस अधीक्षक गौरव कुमार (IPS), द्वितीय कमान अधिकारी  पितबास पंडा, उप कमांडेंट  शोभनाथ यादव और  तुकेश कुमार, सहायक कमांडेंट नीरज कुमार सोनकर, और बटालियन के अन्य अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे. 

 

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को स्कूल यूनिफॉर्म, गर्म जर्सी, कैप, बैग, जूते, कंबल, कम्प्यूटर, फुटबॉल, और घरेलू उपयोग की सामग्री जैसे प्लेट, कटोरी, गिलास, और पतीला वितरित किए गए. बच्चों को विशेष रूप से स्कूली बैग, कॉपी, पेंसिल, डिजिटल राइटिंग टैब, और जामेट्री बॉक्स जैसे शैक्षिक उपकरण दिए गए. इसके अतिरिक्त, युवाओं और महिलाओं को रद्दी कागजों का उपयोग कर उपयोगी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया. इस प्रयास का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को स्वावलंबी बनाना और उनकी प्रतिभा को निखारना है.

 

कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ 11 बटालियन  के कमांडेंट याद राम बुनकर ने कहा, "शिक्षा और खेल एक स्वस्थ और विकसित समाज की नींव हैं. खेल-कूद से न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है, बल्कि यह युवाओं में अनुशासन और टीमवर्क की भावना भी विकसित करता है." उन्होंने यह भी बताया कि बल के जवान न केवल सुरक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि समाज के प्रति उनकी एक मानवतावादी दृष्टि भी है.  उन्होंने ग्रामीण युवाओं को नक्सलवाद जैसी गतिविधियों से दूर रहने और विकास की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की. 

 

याद राम बुनकर ने कहा कि इस प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए जाते हैं. सीआरपीएफ द्वारा पूर्व में भी इस तरह के प्रयास किए गए हैं और भविष्य में भी ये पहल जारी रहेंगी. ग्रामीणों ने CRPF के इस प्रयास को समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया. उन्होंने इस पहल को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना. 
अधिक खबरें
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 5:44 PM

बुधवार को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में परिवार विकास संस्था द्वारा मासिक धर्म से जुड़ी प्रमुख बीमारियों और समस्याओं पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालना और महिलाओं

आलिया तबस्सुम 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप व सिंपी कुमारी 94.40 अंक  प्राप्त कर  प्रखंड में दूसरा टॉपर बनी
मई 27, 2025 | 27 May 2025 | 8:31 AM

झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा मंगलवार को दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. इस वर्ष जारी दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में प्रोजेक्ट प्लस 2 हाई स्कूल सासंग के विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया.

सरईडीह प्लस टू विद्यालय की छात्रा चंदा कुमारी ने 95.2 प्रतिशत अंक लाकर बनी प्रखंड टॉपर
मई 27, 2025 | 27 May 2025 | 7:13 PM

झारखंड एकेडमिक काउंसलिंग के द्वारा जारी किए गए मैट्रिक के परिणाम के प्रखंड में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का दबदबा रहा हैं.

चंदवा में कहर बनकर टूटी आसमानी बिजली, चपेट में आए पांच बच्चे, एक बच्ची की हुई मौत
मई 26, 2025 | 26 May 2025 | 10:00 PM

प्रखण्ड के जमीरा पंचायत अंतर्गत महुआ मिलान गांव के तूपी टोले में सोमवार दोपहर बाद हल्की बारिश के बीच हुए बज्रपात में 2 बच्चे एवं 3 बच्चियां कुल पांच लोग चपेट

बालूमाथ पुलिस ने दो स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मई 26, 2025 | 26 May 2025 | 5:48 PM

बालूमाथ पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे जेएलटी एवं टीएसपीसी उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .इस संबंध में जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया