शैलेश/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: चतरा पुलिस ने अपराधी लालू साव को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी लालू साव सदर थाना क्षेत्र स्थित अपनी बहन के घर कठौतिया आया है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देशी पिस्तौल और मैगजीन में लोड पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार लालू साव की निशानदेही पर बहन के घर के बाहर खड़ी आरएस 200 प्लसर मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया 2.700 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया. अपराधी लालू साव पर हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. कुख्यात अपराधी लालू साव जेल से निकलते ही फिर सक्रिय हो गया था. लालू साव गिरोह बनाकर घटना को अंजाम दे रहा था, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. कुछ दिन पहले ही लालू साव गिरोह के अपराधियों ने जिला के सदर थाना क्षेत्र की बरैनी पंचायत के सिरम गांव में अशोक यादव के घर धावा बोला था. अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और शादी के लिए रखे जेवर व कैश लूट लिये थे. विरोध करने पर अपराधियों ने लाठी, डंडे व तलवार से मारकर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया था. लालू साव गिरोह पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय है. उसने लगातार लूटपाट, चोरी, रंगदारी व मारपीट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया. तीन वर्ष पूर्व लालू साव ने नावाडीह के जेसीबी मालिक बालेश्वर साव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वर्ष 2021 में पुलिस ने लालू साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिले के तत्कालीन एसपी राकेश रंजन ने लालू साव समेत चार अपराधियों व उग्रवादियों के खिलाफ सीसीए लगाया था.