Friday, Nov 1 2024 | Time 05:24 Hrs(IST)
झारखंड » चतरा


जेल से बाहर आते ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी लालू साव हथियार के साथ गिरफ्तार

जेल से बाहर आते ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी लालू साव हथियार के साथ गिरफ्तार

शैलेश/न्यूज़11 भारत


चतरा/डेस्क: चतरा पुलिस ने अपराधी लालू साव को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी लालू साव सदर थाना क्षेत्र स्थित अपनी बहन के घर कठौतिया आया है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देशी पिस्तौल और मैगजीन में लोड पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार लालू साव की निशानदेही पर बहन के घर के बाहर खड़ी आरएस 200 प्लसर मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया 2.700 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया. अपराधी लालू साव पर हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. कुख्यात अपराधी लालू साव जेल से निकलते ही फिर सक्रिय हो गया था. लालू साव गिरोह बनाकर घटना को अंजाम दे रहा था, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. कुछ दिन पहले ही लालू साव गिरोह के अपराधियों ने जिला के सदर थाना क्षेत्र की बरैनी पंचायत के सिरम गांव में अशोक यादव के घर धावा बोला था. अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और शादी के लिए रखे जेवर व कैश लूट लिये थे. विरोध करने पर अपराधियों ने लाठी, डंडे व तलवार से मारकर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया था. लालू साव गिरोह पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय है. उसने लगातार लूटपाट, चोरी, रंगदारी व मारपीट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया. तीन वर्ष पूर्व लालू साव ने नावाडीह के जेसीबी मालिक बालेश्वर साव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वर्ष 2021 में पुलिस ने लालू साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिले के तत्कालीन एसपी राकेश रंजन ने लालू साव समेत चार अपराधियों व उग्रवादियों के खिलाफ सीसीए लगाया था.

अधिक खबरें
चतरा में मछली पकड़ने गए थे दादा-पोती, सुरंग में हुई दोनों की मौत
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 12:04 PM

झारखंड के चतरा में मछली पकड़ने गए दादा-पोती की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, दोनों बुधवार सुबह मयूरहंड के अंजनवा जलाशय में मछली पकड़ने गए थे. मृतकों में महेशा गांव निवासी 54 वर्षीय कल्लू भुइयां और 11 वर्षीय चंचला कुमारी शामिल हैं. बता दें कि एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह कल्लू भुइयां अपनी 11 वर्षीय पोती के साथ अंजनवा डैम से निकलने वाली नहर में मछली पकड़ने गया था.

नवरात्रि पर मां भद्रकाली मंदिर में दी गयी संधि बलि, श्रद्धालुओं का लगा तांता
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 1:48 PM

रांची/डेस्क: नवरात्रि के शुभ अवसर पर हर जगह मां की मूर्ति की स्थापित की गई है. वहीं रांची से करीब 150 किलोमीटर दूर इटखोरी में स्थित मां भद्रकाली मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. मां भद्रकाली मंदिर झारखंड के प्रसिड़ मंदिरों में से एक है.

शहीद विनय भारती फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल हुए मंत्री सत्यानन्द भोगता
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 10:29 PM

आज चतरा के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भारत क्लब द्वारा आयोजित शहीद विनय भारती फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. मंत्री सत्यानन्द भोगता ने शहीद विनय भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. अध्यक्ष श्री बबलू कुमार ने उन्हें गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया. मंत्री ने विजेता और उपविजेता को शील्ड और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया.

चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने गारू प्रखण्ड के कोटाम का किया दौरा
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 9:38 PM

चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने रविवार को गारू प्रखण्ड के कोटाम का दौरा किया. इस दौरान भाजपाइयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया. सांसद ने कहा कि वे झारखंड के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री स्व. यमुना सिंह की प्रतिमा कोटाम के केशरा चंडी जतरा टांड़ चौक पर स्थापित करने के लिए अपने आवंटन का उपयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा स्थापित करना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ी उनकी मनिका विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद कर सके.

टंडवा में भूमि सत्यापन मामले को लेकर बीस सूत्री अध्यक्ष को नोटिस, फर्जीवाड़ा से ग्रामीण परेशान
सितम्बर 23, 2024 | 23 Sep 2024 | 1:04 AM

रांची/डेस्क: भूमि घोटाले से जुड़े मामले को लेकर ईडी और एसीबी लगातार झारखंड में कड़ी कार्रवाई कर रही है. इस सब के बावजूद झारखंड के चतरा जिले के टंडवा में भूमि घोटाला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दलाल जमीन के कागज का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं.