राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: भाकपा माले नेताओं द्वारा झारखंड चौक में मजदूर संघर्ष संदेश यात्रा निकाली गई जिसमें आगामी 9 जुलाई 2025 को भारत बंद सभी 11 यूनियनो के सहयोग से किया जाएगा. केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नितियों चार श्रम कोड रद्द करने सहित बेरोजगारी, भुखमरी, अमीर गरीब, हिंदू, मुस्लिम, कहकर धर्म के आड़ में पिछले एगारह वर्षों से देश पर शासन कर रही है देश में केवल दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले हैं देश गुलामी के कगार पर खड़ा हो गया है इस यात्रा का उद्देश्य जन जन तक संदेश पूरे झारखंड प्रदेश में जनता से अपील है कि आगामी भारत बंद में सभी वर्गों के लोगों बढ़ चढ़कर बंद की सहभागी बने यात्रा में मुख्य रूप से राज्य कमेटी के नेता विकास कुमार सिंह, भुनेश्वर केवट , बालेश्वर गोप, बालेश्वर यादव, रघुवीर राय, शहीद अंसारी, वकील अंसारी,डी के मिस्त्री,मनीर आलम,शाबीर अंसारी,अमीत सील, कृष्ण कुमार,जानकी घासी, सुरेन्द्र घासी यादि लोगों ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें: गढ़वा एसडीएम ने मुहर्रम के मद्देनजर एहतियातन 391 लोगों पर की निरोधात्मक कार्रवाई!
https://www.news11bharat.com/garhwa-sdm-took-preventive-action-against-391-people-as-a-precautionary-measure-in-view-of-muharram/jharkhand/news/68779.html