आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: कोडरमा लोकसभा के मतों की गिनती का काम गिरिडीह के पचंबा बाजार समिति में अब से कुछ ही देरी में प्रारंभ हो जाएगा. गिरिडीह के पचंबा बाजार समिति मतगणना केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, मतगणना केंद्र में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं. पचंबा के मतगणना केंद्र में मतगणना कर्मी और पार्टी के अभिकर्ता पहुंचने लगे हैं और मतगणना कर्मी और पार्टी के मतगणना अभिकर्ता की आईडी चेक कर उन्हें मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा हैं. साथ ही मतगणना कर्मी और पार्टी के मतगणना अभिकर्ता को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया हैं.
आपको बता दें कि गिरिडीह के पचंबा बाजार समिति स्तिथ मतगणना केंद्र में कोडरमा लोकसभा और गांडेय उपचुनाव के मतों की गिनती की जाएगी और यहां मतगणना के लिए 24 टेबल लगाए गए हैं. जहां 24 राउंड में मतों की गिनती होगी. आपको बताते चले कि सबसे पहले बैलेट पत्रों की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती प्रारंभ होगी. जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा वैसे-वैसे रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे.