रांची : 18+ के वैक्सीनेशन के लिए रांचीवासी शनिवार रात 9 बजे से SLOT बुक कर सकते हैं. यह अगले 5 दिनों यानी 27 मई 2021 तक के लिए SLOT पब्लिश किया जायेगा. इसमें ज़िले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों के लिए स्लाॅट बुक किया जा सकता है. लाभार्थी अपनी सुविधानुसार टीकाकरण केंद्र और टाइम स्लॉट का चयन कर सकते हैैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद बुक होगा स्लॉट
18+ टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद ही SLOT बुक होगा. गूगल प्ले स्टोर से CoWIN ऐप डाउनलोड कर या http://selfregistration.cowin.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर SLOT बुक किया जा सकता है. स्लॉट बुक करने के बाद केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचकर वैक्सीन लिया जा सकता है. जिस टीकाकरण केंद्र में स्लॉट बुक किया गया है वही वैक्सीनेशन की सुविधा होगी अन्य केंद्र में नहीं.
अभी रांची में इन केंद्रों पर 18+ वालों को लगाया जा रहा है टीका
शहरी क्षेत्र के टीकाकेंद्र
1.एटीआई कैंपस, मोरहाबादी
2.सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट मिशन स्कूल, बरियातू रोड
3. वीमेन्स कॉलेज (साइंस ब्लॉक) सर्कुलर रोड
4. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर
5. संत जेवियर स्कूल, डोरंडा
6. हाई कोर्ट कैंपस
7. नेपाल हाउस कैंपस-
8. प्रोजेक्ट भवन कैंपस
9. विधानसभा
10. मारवाड़ी भवन, हरमू
11.आईटीआई एग्जामिनेशन बिल्डिंग
12. संत लुइस प्राइमरी स्कूल, हरमू
13.सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा 1
4.जीएमएस, हिनू
15. रोटरी क्लब, क्लब रोड
16. राज्य योग्य केंद्र, जेल रोड
17.बंदोबस्त कार्यालय कचहरी रोड
18. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट
ग्रामीण क्षेत्र के टीका केंद्र
1. चुरी पंचायत, खलारी
2. ओल्ड हॉस्पिटल, सिल्ली
3. बुनियादी स्कूल, तमाड़
4. हाई स्कूल, नामकुम
5. पंचायत भवन, मांडर
6. पंचायत भवन, रातू दक्षिण
7.पंचायत भवन बेड़ो
8. चकला पंचायत भवन ओरमांझी