राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में एनुअल रेट कॉन्ट्रैक्ट (एआरसी) एवं एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (एएमसी ) के ठेका मजदूरों ने बुधवार को प्लांट गेट समक्ष प्रदर्शन किया एवं कार्य का बहिष्कार किया. आंदोलन कर रहे सभी मजदुर ठेका कम्पनी एम आर एफ पावर ग्रुप के अधिकारी के ऊपर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि कम्पनी के मुंशी द्वारा गेट पास में भी छेड़ छाड़ किया जा रहा है. इस संबंध में मजदूरों ने ठेकेदार सहित डीवीसी प्रबंधन को एक सप्ताह पूर्व लिखित आवेदन देकर आंदोलन की सूचना किया था.

परन्तु कोई पहल नहीं किए जाने से नाराज मजदूरों ने प्लांट गेट समक्ष प्रदर्शन शुरू कर दिया. वही स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मजदुर प्रतिनिधियों के साथ डीवीसी अधिकारियों एवं ठेका कम्पनी के अधिकारी के साथ प्लांट के अन्दर आंदोलन समाप्त करने को लेकर समझौता वार्ता चल रही है. आंदोलन का नेतृत्व भाकपा माले नेता बिकास कुमार सिंह एवं विस्थापित नेता बालेश्वर यादव कर रहे थे जिसमें ठेका मजदुर राजीव कुमार, मनीर अंसारी, रिंकू आलम, बासुदेव ठाकुर, हबीब अंसारी सहित कई ठेका मजदूर उपस्थित थे.