Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:45 Hrs(IST)
क्राइम


फिल्म की तर्ज पर रची हत्या की साजिश, पूरी संपति हड़पने के लिए दिया वारदात को अंजाम

फिल्म की तर्ज पर रची हत्या की साजिश, पूरी संपति हड़पने के लिए दिया वारदात को अंजाम
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: लखनऊ में फिल्म 'दृश्यम' से प्रेरित होकर हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है. लखनऊ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें मुख्य आरोपी अपने ससुराल की संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था. पीड़िता का गला काटा गया था लेकिन वह बच गई और उसने हमलावरों में से एक का नाम पुलिस को बताया. 




फिल्म की तर्ज पर की प्लानिंग

पुलिस का कहना है कि बॉलीवुड क्राइम थ्रिलर 'दृश्यम' की तर्ज पर 30 वर्षीय महिला की हत्या की साजिश रची गई थी. पुलिस ने 1900 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पीड़िता नीलम सैनी के रिश्तेदार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. लखनऊ पुलिस इकाई द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान संतोष कुमार सैनी (42), मोहम्मद आसिफ अंसारी (34), शुभम यादव (29) और एक महिला आसमा बानो (28) के रूप में की गई है. प्रेस नोट में आगे कहा गया है कि मुख्य आरोपी संतोष कुमार सैनी ने अपने ससुराल की पूरी संपत्ति हासिल करने के लिए अपनी पत्नी की छोटी बहन नीलम सैनी को खत्म करने की पूरी साजिश रची.

 

सारी संपति पर कब्जा करने के लिए रची थी साजिश

हमलावरों ने पीड़िता का गला काट दिया था, इसलिए वह बोल नहीं पा रही थी. उन्होंने कहा कि हालांकि पीड़िता ने अपना नाम लिखकर घटना में शामिल महिला का नाम उजागर कर दिया है. पीड़िता ने बताया कि आसमा बानो नाम की महिला पिछले चार महीने से पारा इलाके में उसकी किराने की दुकान के दौरान उससे परिचित हो गई थी. वह उसे पूजा के बहाने एसयूवी कार में अपने साथ ले गई और नशीला पेय पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. उसने कहा कि उसने उसे झाड़ियों में पड़ा हुआ पाया, उसका गला कटा हुआ था. उसे होश आया और फिर वह राहगीरों से मदद मांगने के लिए मुख्य सड़क पर रेंगती रही, हमलावरों ने उसे मरा हुआ समझकर वहीं झाड़ियों में छोड़ दिया था. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करते हुए अपराध में इस्तेमाल की गई ग्रे रंग की एसयूवी का पता लगाया गया. पुलिस मालिक शुभम यादव तक पहुंची, जिसने कड़ाई से पूछताछ करने पर राज उगल दिया. संतोष कुमार सैनी ने अपने ससुराल की पूरी संपत्ति हासिल करने के लिए अपनी पत्नी की छोटी बहन नीलम सैनी को खत्म करने की पूरी साजिश रची थी. 

 

अधिक खबरें
पत्नी ने प्रमी संग मिलकर पति की ली जान, पहले आंख में मिर्च झोंका फिर पैर से गला दबाया
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 1:16 PM

कर्नाटक में एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक महिला ने प्रेमी के संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है. महिला पर ये भी आरोप है कि उसने अपने पति की आंखो में मिर्च भी डाला है. इसके बाद पति के गले में पैर रख कर उसका गला भी दबा दिया.

भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, पैसों के विवाद में टांगी से की हत्या, हत्यारा भाई गिरफ्तार
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 10:50 AM

लोहरदगा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से टांगी से काटकर हत्या कर दी

17 साल की नाबालिग छात्रा से दो प्रोफेसर्स ने किया यौन शोषण, दोनों फरार
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 4:48 PM

पुणे की एक कोचिंग सेंटर से एक नाबालिग के साथ यौन शोषण की खबर सामने आ रही है. यह आरोप कोचिंग के ही दो प्रोफेसर्स के उपर लगाया गया है.

एकमा में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने बिजली मिस्त्री को मारी गोली, पटना रेफर
जून 25, 2025 | 25 Jun 2025 | 7:55 PM

सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बिजली मिस्त्री को गोली मार दी. घटना एकमा के भुईली गंडक नहर के पास हुई, जहां बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन कर बुलेट निकाली गई. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

जल्दी अमीर बनने के चक्कर में युवा बने ब्राउन शुगर तस्कर, 400 पुड़िया के साथ दो गिरफ्तार
जून 25, 2025 | 25 Jun 2025 | 4:35 PM

जल्दी अमीर बनने की चाह में कुछ युवा ऐसे रास्ते चुन लेते हैं, जो उन्हें अपराध की गहराइयों में धकेल देते हैं. रांची से आई ऐसी ही एक सनसनीखेज़ खबर में, दो युवाओं को ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र की, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 400 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है.