झारखंडPosted at: अक्तूबर 20, 2024 हटिया सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने रातू की जनता के साथ की बैठक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा के हॉट सीट हटिया को लेकर रातू की जनता रेस हुई है. रातू के फन कैसल पार्क में जनता और हटिया सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने बैठक की है. बैठक में मुस्लिम पंचायत संगठन, आदिवासी संगठन सहित कई संगठन के लोग मौजूद हैं. बैठक में अजय नाथ शाहदेव को कांग्रेस से हटिया का प्रत्याशी बनने की मांग की गई.