देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 02, 2024 महाराष्ट्र में 12वीं की छात्रा के साथ कॉलेज के वॉचमैन ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र में 12वीं की छात्रा के साथ कॉलेज के वॉचमैन ने की छेड़छाड़
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के उल्हासनगर से एक बड़ी खबर निकल के सामने आई है. मामला एक 12वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का है. पीड़िता के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार वह अपनी सहेली के साथ कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने कपड़े बदल रही है. इस दौरान वहां वॉचमैन आया और उसके साथ अश्लील बातचीत की और छोड़छाड़ भी किया. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पीड़ित ने अपने परिवार वालों को दी और स्थानीय थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज की. पीड़ित की मां के दर्ज की गई शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी वॉचमैन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने काहा कि वह आरोपी वॉचमैन से पूछताछ कर रही है और इस मामले कि जांच में भी जुटी हुई है.
मनसे ने घटना के बाद किया कॉलेज में हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कि जानकारी मिलने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकताओं ने कॉलेज पहुंचकर काफी हंगामा किया और आरोपी वॉचमैन की जमकर पिटाई की. जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं जानकारी के मुताबिक मनसे के कार्यकर्ताओं और कॉलेज प्रशासन के बीच इस दौरान तीखी बहस भी हुई.