न्यूज11 भारत
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शुक्रवार को संताल हूल की 167वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद सिदो-कान्हू के जन्मस्थली साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड स्थित भोगनाडीह में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे.
बता दें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 जून की शाम 7:20 बजे रांची रेलवे स्टेशन से रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से बरहरवा के लिए रवाना हुए थे. आज 30 जून की सुबह करीबन 5:50 बजे बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से मुख्यमंत्री पतना प्रखंड के धरमपुर स्थित आवास पर जायेंगे.
दिनभर का कार्यक्रम
वहां से लगभग 12:10 बजे शहीद स्थल पंचकठिया पहुंचेंगे, जहां सिदो-कान्हू की पूजा-अर्चना करने के बाद 12:55 बजे भोगनाडीह जाएंगे. भोगनाडीह में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और शहीद के वंशजों से मुलाकात करने के बाद विभिन्न सरकारी कार्यक्रम हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम करीब 4 बजे तक पतना धरमपुर आवास पहुंच जाएंगे.