Tuesday, Jul 15 2025 | Time 06:26 Hrs(IST)
क्राइम


CM हेमंत सोरेन का बदलेगा ठिकाना, आवासीय कार्यालय में चलेगा निर्माण कार्य

CM हेमंत सोरेन का बदलेगा ठिकाना, आवासीय कार्यालय में चलेगा निर्माण कार्य
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ठिकाना बदलने वाला है. रांची के कांके रोड़ स्थित आवास संख्या-5 में सीएम हेमंत सोरेन रहेंगे. सीएम के वर्तमान आवासीय कार्यालय में निर्माण कार्य चलेगा. बता दें कि आवासीय संख्या पांच में आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो रहते हैं. 

 

झारखंड सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय की मरम्मत की जाएगी. इस कार्य के संपन्न होने तक, उनके कार्यालय को अस्थायी रूप से कांके रोड स्थित एक अन्य आवास में स्थानांतरित किया जा रहा है. यह ध्यान देने योग्य है कि जिस आवास में मुख्यमंत्री का कार्यालय स्थानांतरित किया जा रहा है, वह आजसू पार्टी के नेता सुदेश महतो का आवास है. बता दें कि यह आवास 2009 से आजसू पार्टी के नेता सुदेश महतो के लिए आवंटित था. आजसू पार्टी की सभी गतिविधियां इसी कार्यालय से संचालित होती थीं. अब इस आदेश के जारी होने के बाद, सुदेश महतो को आवास खाली करनी पड़ सकती हैं.

 

भवन निर्माण की पत्र में लिखा है कि-

 

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की तरफ से चिठ्टी में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री आवास का कार्यालय और परिसर की मरम्मत की जानी है. वैकल्पिक व्यवस्था जब तक नहीं होती हैं. तब तक पूर्व मुख्य सचिव आवास संख्या 5 कांके रोड रांची को उपयुक्त मानते हुए अस्थाई रूप से मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय के रूप में आवंटित किए जाने का आदेश दिया जाता हैं. भवन निर्माण के तरफ से अधिसूचना की गई है कि किराया वसूली और बेदखली की नियमावली के आलोक में अवधि समाप्त हो चुकी हैं. इसलिए मुख्यमंत्री का सरकारी आवास का पुननिर्माण होने तक आवास संख्या-05 कांके रोड रांची को मुख्यमंत्री का सरकारी आवास घोषित किया जाता है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. 

 

 


अधिक खबरें
होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 9:18 AM

पदमा ओपी थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन होटल पदमा में अवैध रूप से शराब परोसने के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना प्रभारी ने भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

ड्रग्स पर शिकंजा, रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद, महिला समेत 5 गिरफ्तार
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:12 AM

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश कुमार सोय के नेतृत्व में चलाए गए एक ऑपरेशन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला और एक नाबालिक भी शामिल हैं.

राजधानी में लगातार बढ़ रही चैन स्नैचिंग की घटना,  पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर में महिला से चेन की छिनतई
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 4:20 PM

राजधानी में लगातार बढ़ रहे चैन स्नैचिंग की घटना से राजधानीवासी परेशान हैं. एक बार फिर से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरी वारदात रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर की है.

डांट से तिलमिलाए छात्रों ने स्कूल डायरेक्टर की ले ली जान.. बाल कटवाने की नसीहत बनी मौत की वजह
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 12:18 PM

हरियाणा के हिसार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल अनुशासन के नाम पर दी गई डांट एक शिक्षक की जान ले बैठी. निजी स्कूल के डायरेक्टर जगबीर सिंह पन्नू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि खुद स्कूल के दो छात्र निकले.

एकेडमी खोलने की बात से 'किलर डैडी' थे नाराज! जानें टेनिस स्टार राधिका यादव मर्डर केस की इनसाइड स्टोरी..
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 11:21 AM

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में टेनिस की नेशनल स्टार राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. इस सनसनीखेज मर्डर केस में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या किसी बाहरी हमलावर ने नहीं बल्कि उसके खुद के पिता दीपक यादव ने की हैं. गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे जब राधिका किचन में काम कर रही थी तभी उसके पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पांच गोलियां दाग दी.तीन गोलियां राधिका को लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.