न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सोमवार को राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा का दरगाह सीएम हेमंत पहुंचे. दरगाह कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री का परंपरानुसार स्वागत किया गया.
216वां सलाना उर्स के पांचवे व आखिरी दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबा के दरगाह पर अकीदत के साथ चादरपोशी की. उन्होनें राज्य की उन्नति और सलामती की दुआ मांगी.
ये भी पढ़ें- National Red Run: झारखंड की बेटी को नेशनल रेड रन मैराथन में मिला दूसरा स्थान, पुरुष वर्ग में झारखंड रहा पांचवें स्थान पर
उर्स मुबारक के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसालदार बाबा का दरगाह सामाजिक सद्भाव और सौहार्द का प्रतीक है. यह शांति, एकता, भाईचारा और प्रेम का पैगाम देता है. यह दरगाह सालों से हर धर्म और समुदाय के आस्था व श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है.