न्यूज़11 भारत
रांची: राजधानी ट्रैफिक लोड हर साल बढ़ता जा रहा है. क्षमता से अधिक वाहन सड़कों पर रेंगने को मजबूर हैं. फुटपाथ पर अतिक्रमण है. ऐसे में राजधानी में पैदल चलनेवाले लोगों को रोड पार करने में काफी परेशानी होती है. अब लोगों को इस समस्या से राहत मिलने वाली है, वहीं नए फुटओवर ब्रिज का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए जुडको ने डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंसी चयन के लिए टेंडर निकाला है. चर्च कांप्लेक्स स्थित फुट ओवर ब्रिज को अपग्रेड करने होगा. जिसके तहत तीनों ही ब्रिज में एस्केलेटर की सुविधा भी मिलेगी. इस काम के लिए 10.36 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. बताते चलें कि समस्याओं से बचाने के लिए राजधानी के अलग-अलग इलाकों में फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा.
नहीं चढ़नी होगी सीढ़ियां, मिलेगी राहत
फुटओवर पर जाने के लिए सीढ़ियों की जगह अब एस्केलेटर और एलीवेटर होंगे. जिससे सड़क पार करने के लिए लोगों को सीढ़ियां चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. शॉपिंग मॉल के तर्ज पर एस्कलेटर से लोग फुट ओवरब्रिज पर चढ़ेंगे और दूसरी ओर उतरने की व्यवस्था होगी.
कितनी राशि होगी खर्च:
- न्यूक्लियस मॉल के पास फुटओवर ब्रिज पर 3.88 करोड़ होंगे खर्च, 12 महीने में पूरा करना होगा काम.
- किशोरगंज चौक के निकट 3.92 करोड़ किए जाएंगे खर्च, 12 महीने का लगेगा समय
- चर्च कांप्लेक्स फुटओवर ब्रिज में 2.56 करोड़ होंगे खर्च, किया जाएगा अपग्रेड, 12 महीने का समय है.