न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कुशीनगर से पांच लाख रूपये लेकर भागी कक्षा नौ की छात्रा लखनऊ की वृंदावन कालोनी में डेढ़ हफ्ते रही. शुक्रवार को पुलिस लेकर किशोरी के परिवारजन वृंदावन कॉलोनी पहुंचे और किशोरी को बरामद कर लिया गया. किशोरी को बहलाने और भगाने के शक में पुलिस ने उसके नाबालिक दोस्त को पीजीआई थाने के कमरे में बंद किया और नंगा कर उसकी चमड़ी उधेड़ दी. जिसके बाद बदहवास हालत में उसे लेकर चले गए. किसोरी के परिवारजनों ने काशीनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
किशोरी के पिता ने जानकारी दी कि वे वृंदावन कॉलोनी में रहते हैं. मूल रूप से सेवरही कुशीनगर निवासी हैं. बेटा एक वर्ष पहले उसी कक्षा में पढता और हॉस्टल में रहता था. इस दौरान उसकी बातचीत किशोरी से होती रहती थी. किशोरी के पिता शराब के लेती हैं वह उसे प्रताड़ित करते हैं. वह डेढ़ हफ्ते पूर्व घर से अपने पिता का मोबाइल और लगभग पांच लाख रूपये लेकर भागी थी. यहां एक फ्लैट किराए पर लेकर रहती थी. किशोरी को गोरखपुर में बीते दिनों एक उमेश नामक युवक मिला था. उसने किसी से फोन पर बातचीत कराकर यहां एक युवक की मदद से किराए पर किशोरी को फ्लैट दिलवाया था. किशोरी और बेटा चूंकि दोनों साथ पढ़ते थे. इस वजह से दोनों आपस में बातचीत करते थे. किशोरी के घरवालों ने वहां सेवरही थाने में शिकायत की थी.
बेटे पर किशोरी को भगाने की आशंका से शुक्रवार को यहां आ धमके. बेटे को घर से जबरन किशोरी के परिवारजनो और सेवरही थाने के दरोगा व अन्य पुलिस कर्मी खींच ले गए. घर की महिलाओं से भी अभद्रता भी की. पीजीआई थाने ले जाकर वहां बेटे को जमकर पीटा. चमड़ी उसकी उधेड़ दी, जिसके बाद बेटे की हालत बिगड़ गई. किशोरी के पिता का आरोप है कि उनका बेटा बेकसूर हैं. पुलिस मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ मेरे बेकसूर बेटे को झूठ का फंसा रही हैं. इंस्पेक्टर पीजीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि किशोरी से युवक बातचीत करता था. सेवरही पुलिस उसे यहां से बरामद करके ले गई. थाने से किशोर को सही सलामत लेकर गई हैं. यहां कोई पिटाई नहीं हुई हैं.
यह भी पढ़े: दिल्ली से कश्मीर जा रहे विमान में तकनीकी खराबी, श्रीनगर में सफल लैंडिंग