झारखंडPosted at: नवम्बर 03, 2024 सीआईएसएफ के जवान ने की खुलेआम फायरिंग
पुलिस ने सीआईएसएफ के डीएसपी और हेड कांटेबल को किया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव करने के लिए सिमडेगा में प्रतिनियुक्त सीआईएसएफ के हेड कांटेबल ने खुलेआम फायरिंग की जिससे लोग दहशत में है. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए सीआईएसएफ की टीम को सिमडेगा में प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रशासन द्वारा उनको शहर के अपर्णा होटल में ठहराया गया है. आज रात करीब 09 बजे वह अपने सीआईएसएफ के जवान ने की खुलेआम तीन चार भीड़ वाली जगह में फायरिंग. जिससे शहर में दहशत का माहौल है.
आज रात करीब 09 बजे वह अपने डीएसपी अनिल के साथ होटल अपर्णा में नशे की हालत में पहुंचे और वहां हवाई फायरिंग की. जो वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद वह एक कर में बैठ कर बस स्टैंड की तरफ भागा वह बस स्टैंड में भी हवाई फायरिंग किया. इसके बाद वह शहर के भट्ठीटोली पहुंचा जहां फिर से वह फायरिंग किया. हालांकि तब तक पुलिस उन दोनों को पकड़ कर उनके ak 47 जब्त कर ली. पुलिस को इनके द्वारा की गई फायरिंग के 08 खोखे बरामद हुए. पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है. सीआईएसएफ के असिस्टेड कमांडर वीरेंद्र ने कहा कि जांच की जा रही है।