न्यूज 11 भारत
रांची: सीआईडी 13 बेल्जियम सेफर्ड और 9 लैब्राडोर कुत्तों को खरीदकर उन्हें ट्रेंड करेगा. इनकी मदद से पुलिस और सीआईडी उग्रवादियों और अपराधियों तक पहुंचेगी. सीआईडी ने इसके लिए टेंडर निकाला है. सीआईडी ने टेंडर के माध्यम से एक पिल्ला लेने के लिए 25 हजार रुपये देने के लिए कहा है. सीआईडी के द्वारा जल्द ही कुत्तों को लेकर उन्हें ट्रेंड करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके अलावा सीआईडी मेरठ आर्मी कैंप से 20 स्निफर और ट्रैकर डॉग लेगी. इसके लिए सीआईडी के द्वारा मेरठ स्थित आर्मी कैंप में बातचीत चल रही है. सीआईडी के अधिकारी मेरठ जाकर कुत्तों के बारे में जानकारी ले चुके हैं. सीआईडी एडीजी स्वॉन दस्ता को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. स्वॉन दस्ता की मदद से झारखंड पुलिस कई कांड का खुलासा कर चुकी है.
मेरठ में तैयार हुए कुत्तों का इस्तेमाल करता है सीआइडी
सीआईडी मेरठ में तैयार हुए कुत्तों का इस्तेमाल करता है. इस श्वान के बारे में जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. एक सैनिक की तरह इन श्वान की भी स्पेशल ट्रेनिंग बेहद सख्त मानी जाती है. मेरठ के आरवीसी ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षित किए गए साइलेंट वारियर्स पैंतीस फीट बर्फ में दबे हुए सेना के जवानों को खोजने की क्षमता रखते हैं. जमीन के भीतर कई फीट नीचे बिछे हुए एक्सप्लोसिव डिवाइस को ये चंद सेकेंडों में सूंघ लेते हैं.
जंगल में कुत्तों की मदद से चलेगा सर्च अभियान
सीआईडी का कहना है कि इस बार कुत्तों को इस प्रकार ट्रेनिंग दी जाएगी कि वह जंगल में उग्रवादियों तक आसानी से पहुंच जाए. जंगल में इस दस्ता का इस्तेमाल कर माओवादी और उग्रवादियों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. झारखंड में भी श्वान को ट्रेनिंग देने वालों को रखा जाएगा ताकि समय समय पर उन्हें बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग दी जा सके.