Saturday, May 10 2025 | Time 05:15 Hrs(IST)
झारखंड


चतरा: चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच आरोपी गिरफ्तार

चतरा: चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के चतरा शहर में हुए चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. सदर थाना पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और बांस के डंडे समेत अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किए गए हैं. जल्द ही चतरा पुलिस इस मामले पर प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दे सकती है.

 

घटना का विवरण  

यह घटना गुरुवार रात चतरा शहर के मेन रोड पर स्थित पत्थलदास मंदिर के पास हुई थी. जानकारी के अनुसार, दीभा मुहल्ला निवासी अंकित गुप्ता (पिता: संतोष गुप्ता) पर 7-8 लोगों के एक समूह ने अचानक हमला कर दिया. हमलावरों ने अंकित पर चाकू और बांस के डंडे से घातक प्रहार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत रांची के रिम्स (रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में भर्ती कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

 

पुलिस की कार्रवाई  

हत्याकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. इस मामले का खुलासा करने के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसमें तकनीकी सेल की सहायता ली गई. कुछ ही घंटों में कई संदिग्धों की पहचान हो गई थी, लेकिन शुरूआत में सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. एसआईटी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की और पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड को कुल दस अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिनमें से पांच अब हिरासत में हैं. शेष फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

 

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद  

पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू और बांस के डंडे को बरामद किया है. यह बरामद सामान हत्या के महत्वपूर्ण साक्ष्य माने जा रहे हैं. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे पुलिस को अन्य फरार अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है.

 

जनता का आक्रोश  

अंकित की हत्या के बाद उनके परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. शुक्रवार को घटना के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने शहर की सभी दुकानों को बंद करा दिया और केशरी चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया.

 

अंतिम संस्कार और परिवार का दुख  

शुक्रवार देर शाम अंकित का पार्थिव शरीर रिम्स से उनके घर लाया गया. इस दौरान परिजनों का रोना और चीख-पुकार माहौल को गमगीन कर रहा था. शनिवार सुबह हेरू नदी तट पर स्थित श्मशान घाट में अंकित का अंतिम संस्कार किया गया. अंकित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, और उसकी मृत्यु से परिवार का एकमात्र सहारा छिन गया. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है, और परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी हत्यारों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.

 

आगे की जांच  

पुलिस इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे की जांच कर रही है. हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस इसे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जोड़कर देख रही है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

 


 

 
अधिक खबरें
पथ निर्माण विभाग के 15 कार्यपालक अभियंता का हुआ प्रमोशन, बने अधीक्षण अभियंता
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:47 PM

झारखंड पथ निर्माण विभाग के कुल 15 कार्यपालक अभियंता को अधीक्षण अभियंता में परोमोते किया गया है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

झारखंड में सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जारी किया पॉलिसी
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:31 PM

झारखंड में नई बालू नीति यानी झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू कर दिया है. इसे लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने पॉलिसी जारी की है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अब बालू घाटों की नीलामी करेगी.

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति ने कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की लगाई गुहार, 20 मई को होगी अगली सुनवाई
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:22 PM

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने पासपोर्ट रिलीज करने को लेकर कोर्ट से गुहार लगाईं है. दोनों ने बेटी के नामांकन के लिए अमेरिका जाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है. दोनों की याचिका पर PMLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में ED ने जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा है. दोनों की याचिका पर अब अगली सुनवाई 20 मई को होगी. 8 मई को दोनों ने याचिका दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने की इजाजत मांगी थी.

खूंटी के मसनों की 23 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया रोक
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:18 PM

झारखंड हाईकोर्ट से ओडिशा के रहने वाले शंकर सारंगी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल खूंटी के मसनों में उनकी पैतृक संपत्ति स्थित है. ऐसे में फर्जी तरीके से भू माफिया से शंकर के दूर के सगे संबंधी मिलकर उनकी भूमि की बिक्री की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:08 PM

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. CID की विशेष कोर्ट ने आरोपी गौरव कुमार, अखिलेश कुमार, रोबिन कुमार, अभिलाष कुमार, कविराज और निवास कुमार की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है.