न्यूज11 भारत
शनिवार, 2 अप्रैल यानि कि आज से चैत्र नवरात्री की शुरुआत हो रही है. आने वाले 9 दिनों तक भक्त माता की उपासना में लीन रहेंगे. नवरात्री के दौरान देशभर में दुर्गा मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्री में पूरे विधी-विधान के साथ माता की पूजा की जाती है. माना जाता है कि जो भी भक्त सच्चें मन व सच्ची भक्ति से माता की आराधना करते हैं, उन पर मां दुर्गा की विशेष कृपा होती है.
हर साल वार के हिसाब से माता के वाहन का निर्णय होता है. चूंकि शनिवार से चैत्र नवरात्री की शुरुआत हुई है. इसलिए इस नवरात्रि में माता का आगमन घोड़े पर हो रहा है. जब भी नवरात्रि में माता का आगमन घोड़े पर होता है तो समाज में अस्थिरता, तनाव, अचानक बड़ी दुर्घटना, भूकंप चक्रवात आदि से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. आम जनमानस के सुखों में कमी की अनुभूति होती है. इसलिए इस नवरात्रि में माता का पूजन अर्चन क्षमा प्रार्थना के साथ किया जाना आवश्यक है.
किस दिन मां के कौन से रूप की होगी पूजा
2 अप्रैल 2022, शनिवार - चैत्र नवरात्रि प्रारंभ,घटस्थापना
3 अप्रैल 2022, रविवार- - चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी
4 अप्रैल 2022, सोमवार - चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा
5 अप्रैल 2022, मंगलवार- चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा
6 अप्रैल 2022, बुधवार - चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता
7 अप्रैल 2022, गुरुवार - चैत्र नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी
8 अप्रैल 2022, शुक्रवार- चैत्र नवरात्रि का सातवें दिन मां कालरात्रि
9 अप्रैल 2022, शनिवार- चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी
10 अप्रैल 2022, रविवार- चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन में मां सिद्धिदात्री
11 अप्रैल 2022, सोमवार - चैत्र नवरात्रि की दशमी तिथि को पारण