न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में होली, रमजान सरहुल सहित पर्व-त्यौहार को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री, रांची SSP सह DIG चंदन कुमार सिन्हा सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में विभिन्न धार्मिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. राजधानी में पर्व-त्यौहार को लेकर कड़े सुरक्षा व्यवस्था जा प्रबंध किया जाएगा.
अफवाह फैलाने वाले और असमाजिक तत्व पर रहेगी कड़ी नजर रहेगी. शुक्रवार से होली बनाने को लेकर रांची पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट हो गयी है. विभिन्न चौक चौराहों में सुरक्षा बल तैनात रहेगी. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी. एसएसपी ने कहा कि आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व-त्यौहार मनाया जाएगा. माहौल बिगड़ने वाले को चिन्हित कर सख्त कारवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस शहर भर में तैनात रहेगी, पेट्रोल भी अलर्ट में रहेगा. सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिया गया है.