Sunday, May 4 2025 | Time 03:50 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


स्वयं सहायता समूह के नाम पर ठगी करने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज

स्वयं सहायता समूह के नाम पर ठगी करने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज

अनंत/न्यूज11 भारत


बेरमो/डेस्क: गोमिया प्रखंड के होसिर पूर्वी पंचायत की महिलाओं से ही स्वयं सहायता समूह के नाम पर ठगी किये जाने का मामला उजागर हुआ है. इस संबंध में होसिर निवासी अमर कुमार वर्मा एवं अन्य महिलाओं ने होसिर गांव की हीं लक्ष्मी देवी पर विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर लगभग 8 लाख रुपए ठगी करने का मामला गोमिया थाना में दर्ज कराया है.


इस संबंध में थाना कांड संख्या 30/24 धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अमर कुमार वर्मा एवं अन्य महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव की महिला लक्ष्मी देवी जो उनलोगों से कई तरह का बहाना बनाकर लगभग 8 लाख रुपए की ठगी की है. जब महिलाएं उनसे पैसा मांगती है, तो वे टालमटोल कर रही है.


गांव की महिलाओं ने बताया कि उन्होंने यह पैसा फाइनेंस कंपनियों से उठाकर दिया है, जो अब उनके लिए जी का जंजाल बन चुका है. पैसा मांगने को लेकर गांव में हीं कई बार बैठक की गई, लेकिन बैठक में भी सिर्फ टालमटोल किया जाता रहा.तब जाकर थाना में लिखित शिकायत किया गया है. वहीं लक्ष्मी देवी ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

अधिक खबरें
बोकारो थर्मल जरवाबस्ती गांव में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 9:48 PM

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र स्थित जरवाबस्ती गांव निवासी 20 वर्षीय युवक पंकज कुमार महतो ने शुक्रवार संध्या अपने घर के कमरे में फांसी लगा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक युवक ने पंखे में बेल्ट के सहारे गले में फांसी लगाई थी. घटना की सूचना बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दी गई है. युवक ने फांसी क्यों लगाई इसकी जांच पुलिस कर रही है.

चंद्रपुरा प्रखंड सभागार में स्कूल रूआर 2025 कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:03 PM

द्रपुरा प्रखंड सभागार मे स्कूल रूआर 2025 कार्यकर्म का आयोजन किया गया. जिसमे प्रखंड बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, अंचल अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहित पुरे प्रखण्ड के सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक मौजूद थे. कार्यकर्म की शुरुआत दीप प्रज्वालित करके की गई. कार्यकर्म मे ड्रॉप आउट बच्चो को पुनः स्कूल से कैसे जोड़ा जाए,

हेमंत सोरेन का तोहफा: अधिवक्ताओं को मिलेगा मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, तेनुघाट के अधिवक्ता हुए रवाना
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 4:55 AM

राज्य सरकार अधिवक्ताओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना का औपचारिक शुभारंभ शनिवार को रांची स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम (खेलगांव) में एक भव्य समारोह में किया जाएगा.इस योजना के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के तेनुघाट से अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि रांची के लिए रवाना हो गए. अधिवक्ताओं में इस पहल को लेकर उत्साह और आभार का माहौल है.

गांधीनगर थाना को मिला नया नेतृत्व, धनंजय कुमार सिंह संभाला कमान, अपराध पर नकेल कसने का लिए संकल्प
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 6:50 AM

गांधीनगर थाना के नये थाना प्रभारी के रूप में धनंजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. वहीं गांधीनगर नाना के निवर्तमान थाना प्रभारी पिंटू कुमार मेहता का तबादला बोकारो बीएस सिटी थाना कर दिया गया हैं. इस दौरान नव पदस्थापित थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनता के सहयोग के बगैर अपराध एवं कोयला तस्करी पर पूर्णत अंकुश लगाना मुश्किल हैं.

दुष्कर्म का प्रयास करते हुए छेड़खानी करने को लेकर  एक विवाहिता ने बरमसिया ओपी में दर्ज कराया मामला
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 10:10 PM

बरमसिया ओपी क्षेत्र निवासी एक विवाहिता के लिखित बयान पर झालबरदा गांव निवासी लीलू गोराई पर आधी रात घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करते हुए छेड़खानी का मामला बरमसिया ओपी में दर्ज किया गया है. जिसके तहत कहा कि विगत 24 अप्रैल की रात के 12 बजे मेरे सोए हुए स्थिति में घर के अंदर घुसकर गलत नीयत से शरीर पर हाथ फेर रहा था. इसी क्रम में मेरे नींद से जागने पर हल्ला करने से आरोपी मौके से भाग निकला. इस संबंध में मामला दर्ज कर बरमसिया ओपी पुलिस पड़ताल में जुटी है.