शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर पीरपैंती के रहने वाले किशोरी पासवान को कुछ अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जब किशोरी पासवान पास के बगीचे में रखवाली कर रहा था. उसी दरमियान कुछ नकाबपोश अपराधी आए और सीधे किशोरी पासवान को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. पासवान घायल होने के बाद जोर-जोर से बगीचे में चिल्लाने लगा लेकिन तड़के सुबह होने के चलते लोगों ने आवाज नहीं सुनी. लेकिन उसके भाई सुबोध पासवान को कुछ आभास हुआ और वह बगीचा पहुंचा तो देखा उसका छोटा भाई किशोरी पासवान बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिरा हुआ है.
तब जाकर उसे मायागंज अस्पताल इलाज के लिए लाया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं मायागंज अस्पताल के चिकित्सक ने कहा की गोली उसके पेट और जांघ के बीच लगी है, अभी तक गोली निकाला नहीं गया है. जल्द गोली निकाली जाएगी तभी खतरे से खाली बताया जा सकता है. वहीं घायल किशोरी पासवान का भाई सुबोध पासवान ने कहा हम लोगों का जमीनी विवाद वर्षों से चाचा से चला आ रहा है. जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है इसकी डिग्री भी हम लोगों ने ले ली है फिर भी यह दुश्मनी खत्म करने का नाम नहीं ले रहे इसी दुश्मनी के चलते चाचा मोहन पासवान ने मेरे छोटे भाई को जान से मारने की कोशिश की है. वही इस मामले को लेकर पीरपैंती थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की जानकारी अभी तक हम लोगों को लिखित रूप से नहीं हुई है लेकिन मौखिक रूप से जानकारी है. हम लोग जांच में जुटे हुए हैं. जल्द दोषियों पर कार्रवाई होगी जो अपराधी हैं उसे गिरफ्तार किया जाएगा.