न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहाँ अपने घरवालों ने ही युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने युवक को घर बुलाया फिर उसे खंभे से बांधकर लाठियों से पीटा. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमिका और उसके माता-पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना क्षेत्र के कोडियाखाल गांव में हुई.
पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय युवती का अपने रिश्तेदार लाईखेड़ी गांव निवासी 21 वर्षीय बंटी बामने से प्रेम हो गया. रिश्ते में दोनों ममेरे भाई बहन लगते थे. परिजनों को यह पसंद नहीं था, उन्होंने पहले दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. इससे नाराज होकर युवती के परिजनों ने युवक को घर बुलाकर उसकी पिटाई कर दी. फिर शव को खेत में छोड़कर भाग गए. मृतक की बहन ने बताया कि उसका भाई इंदौर में एक निजी बैंक में रिकवरी एजेंट का काम करता था और उसे घर बुलाया था.