अमित कुमार/न्यूज 11 भारत
बिहार/डेस्क: पटना के बीएन कॉलेज में मंगलवार 13 मई को आंतरिक परीक्षा के दौरान हुए बम विस्फोट में रोहतास जिला के रहने वाले घायल हुए छात्र सुजीत पांडे का इलाज के दौरान मौत हो गया . बता दे कि, मंगलवार को पटना के बीएन कॉलेज में आंतरिक परीक्षा के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई, उसके बाद बमबाजी भी हुई. उस बमबाजी में फेके गए एक बम दीवार से टकरा कर सुजीत के सिर में लग गई थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजन उसे पटना के जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान ही सुजीत की मौत हो गई.
वह दिनारा के भलुनी धाम के रहने वाले धर्मेंद्र पांडे का पुत्र था. मृतक सुजीत पांडे हिस्ट्री डिपार्टमेंट में चौथे सेमेस्टर का परीक्षा देने जा रहा था. इसी दौरान दीवाल से टकराकर एक बम उसके सिर में लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. अब उसकी इलाज के दौरान डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. पुलिस ने सुजीत पांडे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.